विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2020

5 साल में इतनी बदल गईं 'बजरंगी भाईजान' की 'मुन्नी', इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहीं Photos और Video

'बजरंगी भाईजान' (Bajrangi Bhaijaan) में छोटी बच्ची यानी 'मुन्नी' (Munni) का किरदार निभाने वाली हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) इन दिनों खासी सुर्खियों में है.

5 साल में इतनी बदल गईं 'बजरंगी भाईजान' की 'मुन्नी',  इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहीं Photos और Video
हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) की फोटोज और वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

सलमान खान (Salman Khan) की सुपरहिट फिल्म 'बजरंगी भाईजान' (Bajrangi Bhaijaan) में छोटी बच्ची यानी 'मुन्नी' (Munni) का किरदार निभाने वाली हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) इन दिनों खासी सुर्खियों में है. फिल्म में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था. हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) की इन दिनों कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. फोटोज में देखा जा सकता है कि अब उनका लुक फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के मुकाबले पूरी तरह से बदल गया है.

हिना खान ने कोरोना से बचाव के लिए बताया मास्क लगाने का सही तरीका, Video हुआ वायरल

हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) को तस्वीरें में पहचान पाना भी मुश्किल लग रहा है. 'बजरंगी भाईजान' (Bajrangi Bhaijaan) साल 2015 में रिलीज हुई थी. उस फिल्म के दौरान हर्षाली मल्होत्रा की उम्र महज 7 साल की थी और अब वह 12 साल की हो गई हैं. दिवाली और भाई दूज जैसे त्योहार के मौके पर उन्होंने अपनी कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं. फैन्स भी उनकी पोस्ट पर खूब रिएक्शन दे रहे हैं.

Taapsee Pannu का खुलासा, बोलीं- 'मुझे फिल्म से हटाया गया, क्योंकि हीरो की पत्नी नहीं चाहती थी कि मैं फिल्म करूं'

हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) को इंस्टाग्राम पर 4 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. उनका जन्म 3 जून 2008 को महाराष्ट्र के मुंबई में हुआ. फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के बाद हर्षाली मल्होत्रा की क्यूटनेस इंटरनेट पर छा गई थी. इस फिल्म के बाद उन्होंने 'नास्तिक' में अर्जुन रामपाल के साथ काम किया.

Subscribe NDTV "Sehat-Wehat': एक दिन में क‍ितना नमक खाएं | How much salt is too much How Much

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com