बॉलीवुड की दुनिया में किसी एक्टर का सितारा जितनी जल्दी बुलंदी पर पहुंचता है, उसे वहां से लुढ़कने में भी ज्यादा देर नहीं लगती. चंद हिट फिल्में नंबर वन का ताज पहनाती हैं तो फिल्में पिटते ही उस ताज पर खतरा भी मंडराने लगता है. इस एक्ट्रेस के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. जिसने बैक टू बैक बहुत सी हिट फिल्में दीं. अपनी एक्टिंग के अलावा अपने डांस के दम पर भी खास पहचान बनाई. सिर्फ इतना ही नहीं बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन का खिताब भी इन्हें ही मिला. लेकिन तीन फिल्में क्या पिटीं इन्हें बैक पैक करने की सलाह मिलने लगी.
तीन फिल्में हुई थी फ्लॉप
ये एक्ट्रेस हैं माधुरी दीक्षित, जिन्होंने बॉलीवुड में करियर संवारने के लिए और फिर जमे रहने के लिए खूब मेहनत की है. उनकी शुरुआत अबोध नाम की फ्लॉप मूवी से हुई. इसके बाद उन्होंने मानव हत्या, स्वाति, उत्तर दक्षिण और हिफाजत जैसी फिल्मों में काम किया. ये फिल्में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं. इसके बाद आई फिल्म दयावान की वजह से माधुरी दीक्षित की पहचान बनने लगी. फिर माधुरी दीक्षित लगातार हिट पर हिट मूवी देती रहीं. लेकिन साल 1996 में फिर उनका सिंहासन डांवाडोल होने लगा. प्रेम ग्रंथ, राजकुमार और कोयला मूवी बैक टू बैक फ्लॉप हुईं. एक इंटरव्यू में खुद माधुरी दीक्षित ने बताया कि तीन फिल्में पिटने के बाद फिल्म इंडस्ट्री के लोग ही उन्हें बैग पैक कर घरवापसी की सलाह देने लगे थे.
Madhuri Dixit in this vintage postcard photo. Can u guess this film? pic.twitter.com/Q1K2XQi1Ew
— Movies N Memories (@BombayBasanti) June 23, 2018
इस फिल्म से की बोलती बंद
अपनों के ही ताने सुन सुनकर माधुरी दीक्षित परेशान हो चुकी थीं. लेकिन वो लगातार इस कोशिश में थीं कि ये पहचान बदल सकें. इसी बीच उनको दिल तो पागल है मूवी ऑफर हुई थी. ये फिल्म जबरदस्त हिट रही. माधुरी दीक्षित और शाहरुख खान की जोड़ी को भी लोगों ने खूब पसंद किया. फिल्म के गाने और उसका डांस भी खूब पसंद किया गया. जिसके बाद वो माधुरी दीक्षित ने उन लोगों की बोलती बंद कर दी जो उन्हें घर वापसी की सलाह दे रहे थे.
Bollywood News: मुश्किल में बॉलीवुड, सुस्ती भरे 64 दिन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं