Baaghi 2 में टाइगर श्रॉफ
नई दिल्ली:
'बागी 2' इस हफ्ते कमजोर फिल्मों की वजह से बॉक्स ऑफिस पर छाई रही. टाइगर श्रॉफ के एक्शन से भरपूर फिल्म को दूसरे वीकेंड भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. इस हफ्ते कई फिल्में रिलीज हुईं और आईपीएल भी शुरू हो गया है लेकिन 'बागी 2' पर इनका कोई असर नहीं पड़ा. इरफान खान की 'ब्लैकमेल' समेत कई छोटी फिल्में इस हफ्ते रिलीज हुई थीं लेकिन कोई भी बॉक्स ऑफिस पर अपना रंग नहीं जमा सकी. कमजोर फिल्मों का फायदा टाइगर श्रॉफ को मिला. फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके फिल्म के आंकड़े जारी किए हैं और कहा है कि फिल्म मास पॉकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म 150 करोड़ रु. की ओर तेजी से कदम बढ़ा रही है.
जेल से बाहर आते ही पुराने अंदाज में लौटे सलमान खान, नन्हे दोस्तों से बोले- मुझे आइस क्रीम चाहिए...
तरण आदर्श ने ट्वीट किया हैः "बागी-2 धीमे पड़ने का नाम ही नहीं ले रही है, खासकर मास पॉकेट्स में....नई फिल्मों और आईपीएल 2018 के बावजूद फिल्म का वर्चस्व बरकरार है...तेजी से 150 करोड़ रु. की ओर कदम बढ़ा रही है. इस शुक्रवार 5.70 करोड़ रु., शनिवार को 7.30 करोड़ रु. और रविवार को 9.50 करोड़ रु. के साथ दूसरा वीकेंड 135.35 करोड़ रु. का रहा है."
रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म 'पद्मावत' साल 2018 की पहली ऐसी फिल्म बनी जिसने 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया. इसके बाद लव रंजन की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' ने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री की थी. इसके बाद टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी की फिल्म Baaghi 2 ने 6 दिन में यह कारनामा कर दिखाया है.
IPL 2018: सुहाना और अबराम के साथ KKR का मैच देखने पहुंचे शाहरुख खान, टीम को मिली जीत तो यूं मनाया जश्न
Salman Khan ने अटेंड की को-स्टार की बर्थडे पार्टी, यूलिया वंतूर भी हुईं शामिल; देखें Photos
'बागी 2' को अहमद खान ने डायरेक्ट किया है और इसके प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला है. फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ दिशा पटानी, रणदीप हुड्डा, मनोज वाजपेयी और प्रतीक बब्बर भी हैं. 'बागी 2' 30 मार्च को रिलीज हुई है.
Video: टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी से खास बातचीत
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
#Baaghi2 is not slowing down soon, especially in mass pockets... Continues its dominance, despite new films and #IPL2018... Speeding towards ₹ 150 cr... [Week 2] Fri 5.70 cr, Sat 7.30 cr, Sun 9.50 cr. Total: ₹ 135.35 cr. India biz. EXCELLENT!
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 9, 2018
जेल से बाहर आते ही पुराने अंदाज में लौटे सलमान खान, नन्हे दोस्तों से बोले- मुझे आइस क्रीम चाहिए...
तरण आदर्श ने ट्वीट किया हैः "बागी-2 धीमे पड़ने का नाम ही नहीं ले रही है, खासकर मास पॉकेट्स में....नई फिल्मों और आईपीएल 2018 के बावजूद फिल्म का वर्चस्व बरकरार है...तेजी से 150 करोड़ रु. की ओर कदम बढ़ा रही है. इस शुक्रवार 5.70 करोड़ रु., शनिवार को 7.30 करोड़ रु. और रविवार को 9.50 करोड़ रु. के साथ दूसरा वीकेंड 135.35 करोड़ रु. का रहा है."
#Baaghi2 biz at a glance...
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 9, 2018
Week 1: ₹ 112.85 cr
Weekend 2: ₹ 22.50 cr [3000 screens]
Total: ₹ 135.35 cr
India biz.
रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म 'पद्मावत' साल 2018 की पहली ऐसी फिल्म बनी जिसने 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया. इसके बाद लव रंजन की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' ने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री की थी. इसके बाद टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी की फिल्म Baaghi 2 ने 6 दिन में यह कारनामा कर दिखाया है.
IPL 2018: सुहाना और अबराम के साथ KKR का मैच देखने पहुंचे शाहरुख खान, टीम को मिली जीत तो यूं मनाया जश्न
Salman Khan ने अटेंड की को-स्टार की बर्थडे पार्टी, यूलिया वंतूर भी हुईं शामिल; देखें Photos
'बागी 2' को अहमद खान ने डायरेक्ट किया है और इसके प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला है. फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ दिशा पटानी, रणदीप हुड्डा, मनोज वाजपेयी और प्रतीक बब्बर भी हैं. 'बागी 2' 30 मार्च को रिलीज हुई है.
Video: टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी से खास बातचीत
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं