विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2018

आयुष्मान खुराना की फिल्में हिट होने के पीछे ये है वजह, कुछ यूं खोला राज

2012 में आयी फिल्म ‘विक्की डोनर’ से सिनेमा जगत में कदम रखने वाले आयुष्मान खुराना ने ‘दम लगा के हईशा’ और ‘शुभ मंगल सावधान’ जैसी जिंदगी की सच्चाई पर आधारित कई फिल्में की है.

आयुष्मान खुराना की फिल्में हिट होने के पीछे ये है वजह, कुछ यूं खोला राज
आयुष्मान खुराना (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

फिल्म जगत में पिछले छह सालों में करीब दर्जन भर फिल्में कर चुके आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) का कहना है कि उनका उद्देश्य कला के प्रति अपनी इसी ईमानदारी को बनाये रखते हुए अपने अनुकूल प्रदर्शन को जारी रखना है. 2012 में आयी फिल्म ‘विक्की डोनर' से सिनेमा जगत में कदम रखने वाले आयुष्मान ने ‘दम लगा के हईशा' और ‘शुभ मंगल सावधान' जैसी जिंदगी की सच्चाई पर आधारित कई फिल्में की है. हाल ही में आयी श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित उनकी पहली थ्रिलर फिल्म ‘अंधाधुन' की फिल्म समीक्षकों ने काफी सराहना की है और अब 'बधाई हो' (Badhaai Ho) की बॉक्स ऑफिस पर शानदार एंट्री पर हर कोई आयुष्मान खुराना के तारीफ के पुल बांध रहे हैं.

Badhaai Ho Box Office Collection Day 2: आयुष्मान खुराना को दर्शकों ने कहा 'बधाई हो', दशहरे पर कमा डाले इतने करोड़

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की अगली फिल्म ‘बधाई हो' (Badhaai Ho) सिनेमाघरों में गुरुवार को रिलीज हुई, जिसे काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है. आयुष्मान ने अपनी फिल्म की सफलता का राज बताया, ‘‘मैं अपनी हरेक फिल्म को अपनी पहली फिल्म के रूप में लेता हूं. यदि आप पूरी ईमानदारी से काम करते हैं, तो यह कैमरे में प्रतिबिंबित होता है. मुझे पता है कि मैं एक स्टार बन चुका हूं लेकिन मैं इसपर विश्वास नहीं करना चाहता. मैं इतना सरल बनना चाहता हूं कि किसी फिल्म को ऐसे करूं जैसे कि यह मेरी पहली फिल्म है.''

देखें ट्रेलर-


यौन उत्पीड़न के आरोप के बाद कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा 'किजी और मैनी' से बाहर

34 वर्षीय अभिनेता का मानना है कि जब फिल्मों के चयन करने की बात आती है तब उन्हें अपने अन्तर्मन पर पूरा विश्वास होता है और उन्होंने इसपर भरोसा करना सीखा है. उन्होंने कहा कि मेरा अभिनय करियर अभी ऊपर चढ़ ही रहा है. 'विक्की डोनर' के बाद, मैंने दो-तीन असफल फिल्में की और वह वक्त काफी कुछ सिखाने वाला था, लेकिन 'दम लागा के हईशा' के बाद यह सब अच्छा हो गया. मैंने अपनी सभी फिल्मों, चाहे वह सफल हो या असफल, से बहुत कुछ सीखा है.

(इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com