विज्ञापन
This Article is From May 29, 2022

कच्चा बादाम के बाद भेल पूरी बेचने वाली आंटी का वीडियो वायरल, माधुरी के गाने पर दिए ऐसे दमदार एक्सप्रेशन, लोग बोले- टैलेंट कहां-कहां मिलता है

कच्चा बादाम के बाद सोशल मीडिया पर भेल पूरी बेच रही इस महिला का वीडियो अब वायरल होने लगा है. इस महिला ने अपने एक्सप्रेशन से माधुरी दीक्षित को भी फेल कर दिया है.

कच्चा बादाम के बाद भेल पूरी बेचने वाली आंटी का वीडियो वायरल, माधुरी के गाने पर दिए ऐसे दमदार एक्सप्रेशन, लोग बोले- टैलेंट कहां-कहां मिलता है
भेल पूरी बेच रही महिला का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

भारत एक ऐसा देश है, जहां टैलेंट की कमी नहीं है. यहां हर गली चौराहे पर आपको टैलेंटेड लोग मिल जाएंगे. हां, ये बात और है कि ये लोग अपने टैलेंट को लोगों तक पहुंचा नहीं पाते. पर सोशल मीडिया अब ऐसा जरिया बन गया है, जहां मिनटों में लोग वायरल हो जाते हैं. ऐसा ही एक वायरल हो रहा वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं. इस वीडियो में आप भेल पूरी बेच रही महिला को माधुरी दीक्षित के गाने पर शानदार एक्सप्रेशन देते हुए देख सकते हैं. इस वीडियो को देखने के बाद लोग महिला की मासूमियत के कायल हो गए हैं. 

इस वीडियो को संगीता गायकवाड़ नाम के इंस्टा हैंडल से शेयर किया गया है, जो वीडियो में नजर आने वाली महिला ही हैं. वीडियो में आप संगीता को देख सकते हैं, जो भेल पूरी बेच रही हैं. संगीता हाथ में पानी की बोतल लेकर माधुरी दीक्षित के गाने 'बड़ा दुख दीना' गाने पर कमाल के एक्सप्रेशन दे रही हैं. वीडियो में वे जिस सादगी और संजीदगी से एक्सप्रेशन दे रही हैं, उसे देख लोग उनकी तारीफों के पुल बांधने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. संगीता गायकवाड़ का हर एक एक्सप्रेशन देखने लायक है. वीडियो को लाखों की संख्या में लाइक्स आए हैं. 

सोशल मीडिया यूजर्स के ढेरों रिएक्शन भी वीडियो पर देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "ताई क्या एक्सप्रेशन दिया है. मजा आ गया". तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, "वाओ आंटी बहुत बढ़िया".

इसे भी देखें :नुसरत भरुचा फिल्‍म 'जनहित में जारी' के प्रमोशन में व्‍यस्‍त

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Aunty Dance, Bhel Puri Selling Aunty Dance, Bhel Puri Selling Aunty Viral Video, Bhel Puri Selling Aunty Amazing Expression, Bhel Puri Selling Aunty On Madhuri Dixit Song, Madhuri Dixit Song, Viral Video, Bhel Puri Vendor Viral Video, भेल पूरी बेचने वाली आंटी का वीडियो वायरल, कच्चा बादाम, आंटी का माधुरी दीक्षित के गाने पर डांस, आंटी का माधुरी के गाने पर जबरदस्त एक्सप्रेशन, Sangeeta Gaikwad, Sangeeta Gaikwad Video, Sangeeta Gaikwad Instagram, Sangeeta Gaikwad Viral Video, Bhel Puri Vendor Video, Bhel Puri Vendor Dance Video
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com