विज्ञापन

बेबी जॉन के फ्लॉप होते ही एटली कुमार ने लगाया इस गेम में मोटा पैसा, खेल को सिनेमा से जोड़ा

एटली की टीम बेंगलुरु जवान में भारतीय पिकलबॉल सेंसेशन वृशाली ठाकरे भी शामिल हैं, जिन्हें उनके दमदार खेल के तरीके के लिए हैमर ठाकरे के नाम से जाना जाता है.

बेबी जॉन के फ्लॉप होते ही एटली कुमार ने लगाया इस गेम में मोटा पैसा, खेल को सिनेमा से जोड़ा
बेबी जॉन के फ्लॉप होते ही एटली कुमार ने लगाया इस गेम में मोटा पैसा
नई दिल्ली:

कई सुपरहिट फिल्मों के लिए मशहूर एटली अब फ्रेंचाइजी गेमिंग में हाथ आजमा रहे हैं. बताया गया है कि प्रिया एटली और फिल्म प्रोड्यूसर एटली ने वर्ल्ड पिकलबॉल लीग (डब्ल्यूपीबीएल) में बेंगलुरु फ्रेंचाइजी को खरीदने करने का ऐलान किया है. उनकी इस टीम का नाम बेंगलुरु जवान होगा. फिल्मों के बाद खेल की दुनिया में ये इस कपल की पहली शुरुआत है. इससे पहले एटली ने लोगों तक अपनी शानदार क्रिएटिविटी को पहुंचाने का काम किया है, उनके काम से आज हर कोई वाकिफ है. 

24 जनवरी से शुरू होगी लीग

एटली और उनकी पत्नी प्रिया पिकलबॉल के शुरू से ही फैन रहे हैं, इस गेम के लिए उनका प्यार और पिकलबॉल लीग में उनकी धमाकेदार एंट्री से उनके तमाम फैंस काफी ज्यादा खुश हैं. बता दें कि पूर्व भारतीय टेनिस खिलाड़ियों गौरव नाटेकर और आरती पोनप्पा नाटेकर इस लीग के को-फाउंडर हैं. वर्ल्ड पिकलबॉल लीग 24 जनवरी से शुरू होगी और इसमें भारत और दुनिया भर के 48 खिलाड़ी 6 फ्रेंचाइजी के लिए खेलेंगे.

काफी दमदार है एटली की टीम

एटली की टीम बेंगलुरु जवान में भारतीय पिकलबॉल सेंसेशन वृषाली ठाकरे भी शामिल हैं, जिन्हें उनके दमदार खेल के तरीके के लिए हैमर ठाकरे के नाम से जाना जाता है. वो जैक फोस्टर, कैटरीना स्टीवर्ट, ट्रांग ह्यूनह मैक्लेन, मार्सेलो जार्डिम, अलेजांद्रा बोबारिया, फेलिक्स ग्रुनर्ट, मौरो गार्सिया जैसे खिलाड़ियों के साथ जुड़ेंगीं. यही वजह है कि एटली और प्रिया 24 जनवरी से वर्ल्ड पिकलबॉल लीग के एक्शन को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं.

खेल को सिनेमा से जोड़ा 

टीम खरीदने के बाद दोनों ने एक बयान जारी कर कहा, "एंटरटेनमेंट हमेशा से हमारा जुनून रहा है और हमें लोगों के साथ गहरे स्तर पर जुड़ने वाली कहानियां सुनाने का सौभाग्य मिला है. खेल, सिनेमा की तरह, भावनाओं को जगाने, कम्युनिटी बिल्ड करने और बदलाव की ताकत रखता है. वर्ल्ड पिकलबॉल लीग हमें इन दोनों दुनियाओं का एकदम सटीक जोड़ लगा. एक हाई एनर्जी वाले गेम और रंगीन मनोरंजन का स्वादिष्ट मेल. यह लीग भारत में खेल के अनुभव को फिर से जिंदा कर रही है और हम इसकी यात्रा का हिस्सा बनने के लिए काफी एक्साइटेड हैं, जिससे एक अनोखा मंच बनाया जा सके जो एथलेटिक्स, कल्चर और कम्युनिटी का जश्न मनाता हो. 

बेंगलुरु टीम खरीदने को लेकर एटली कपल ने कहा कि हम बेंगलुरु के साथ एक गहरा आध्यात्मिक रिश्ता साझा करते हैं, एक शहर जहां हमारा अनगिनत फैंस, दोस्तों के प्यार और सपोर्ट से गर्मजोशी से स्वागत किया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: