विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2023

भारत-पाकिस्तान मैच ने ओटीटी पर बना डाला रिकॉर्ड, मुकाबले को देख रहे थे एक साथ इतने करोड़ लोग

इंडिया-पाकिस्तान के मैच के बाद हर तरफ केएल राहुल और विराट कोहली की बल्लेबाजी की तारीफ हो रही है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंडिया-पाकिस्तान के मुकाबले में एक नया रिकॉर्ड कायम किया है.

भारत-पाकिस्तान मैच ने ओटीटी पर बना डाला रिकॉर्ड, मुकाबले को देख रहे थे एक साथ इतने करोड़ लोग
India vs Pakistan के मैच पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर बना नया रिकॉर्ड
नई दिल्ली:

बारिश के कारण एशिया कप में रुका इंडिया-पाकिस्तान का मैच सोमवार को किया गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने काबिल-ए-तारीफ परफॉर्मेंस दिखाई. पहले अपनी बल्लेबाजी से इंडिया टीम ने पाकिस्तान टीम के धूल चटाई. फिर गेंदबाजों ने पाकिस्तान की मुश्किलों को बढ़ा दिया, जिसके बाद इंडिया ने एशिया कप के सुपर चार मुकाबले में ऐतिहासिक जीत हासिल की है. हर तरफ केएल राहुल और विराट कोहली की बल्लेबाजी की तारीफ हो रही है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंडिया-पाकिस्तान के मुकाबले में एक नया रिकॉर्ड कायम किया है. 

दरअसल एशिया कप की लाइव स्ट्रीमिंग ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फ्री में हो रही है. जिसके चलते इंडिया-पाकिस्तान के मुकाबले के दौरान इस ओटीटी प्लेटफॉर्म ने नया रिकॉर्ड बनाया. इस महामुकाबले में 2.8 करोड़ लोगों ने लाइव देखा, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. भारत के लिए विराट कोहली ने अपने 47वें शतक के दौरान 94 गेंद में नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 122 रन बनाए. उन्होंने चार महीने से अधिक समय बाद पहला प्रतिस्पर्धी मुकाबला खेल रहे केएल राहुल (नाबाद 111 रन, 106 गेंद, 12 चौके, दो छक्के) के साथ तीसरे विकेट के लिए 233 रन की अटूट साझेदारी भी की जिससे भारत ने दो विकेट पर 356 रन बनाकर पाकिस्तान के खिलाफ अपने सर्वोच्च स्कोर की बराबरी की.

कोहली और राहुल की बदौलत भारत अंतिम 10 ओवर में 105 रन जोड़ने में सफल रहा. कोहली का यहां के आर प्रेमदासा स्टेडियम में यह लगातार चौथा शतक है. रविवार को लगातार बारिश के कारण यह मुकाबला बीच में रोकना पड़ा था और सोमवार को रिजर्व दिन मुकाबला आगे खेला गया. लक्ष्य का पीछा करने उतरे पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही. टीम ने पांचवें ओवर में ही इमाम उल हक का विकेट गंवा दिया जिन्होंने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर शुभमन गिल को कैच थमाया. कप्तान बाबर आजम भी 24 गेंद में 10 रन की धीमी पारी खेलने के बाद 11वें ओवर में हार्दिक पंड्या की गेंद पर बोल्ड हो गए. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com