विज्ञापन
This Article is From May 21, 2019

अरबाज खान ने कुछ इस अंदाज में मनाया गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी का बर्थडे, Photos हुईं वायरल

अरबाज खान (Arbaaz Khan) हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) का बर्थडे सेलिब्रेट करने पूरे परिवार के साथ रेस्तरां पहुंचे.

अरबाज खान ने कुछ इस अंदाज में मनाया गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी का बर्थडे, Photos हुईं वायरल
अरबाज खान (Arbaaz Khan) और जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani)
नई दिल्ली:

बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर, डायरेक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर अरबाज खान (Arbaaz Khan) इन दिनों जॉर्जिया ऐंड्रियानी (Giorgia Andriani) से रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चा में हैं. हाल ही में बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान  (Arbaaz Khan) ने अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी का बर्थडे मनाया. इस बर्थडे पार्टी में अरबाज खान (Arbaaz Khan) और जॉर्जिया एंड्रियानी के अलावा खान फैमिली भी शामिल हुई. अरबाज खान ने गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) का बर्थडे मुंबई के एक रेस्तरां में मनाया. इस बर्थडे पार्टी में अर्पिता खान शर्मा (Arpita Khan Sharma), आयुष शर्मा (Ayush Sharma), हेलेन (Helen), सलमा खान (Salma Khan), सलीम खान (Saleem Khan), सोहेल खान (Sohail Khan) और उनकी पत्नी सीमा खान (Seema Khan) शामिल हुए. हालांकि पार्टी में बॉलीवुड के भाईजान और अरबाज खान के बड़े भाई सलमान खान (Salman Khan) मौजूद नहीं थे. 

26 साल की एक्ट्रेस करने जा रही 68 साल के एक्टर से शादी, जानिए क्या है सच!

सोमावार रात मनाई गई बर्थडे पार्टी में जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) लेपर्ड प्रिंट आउटफिट में दिखाई दीं जबकि अरबाज खान (Arbaaz Khan) कैजुअल डेनिम आउटफिट में नजर आए. उनके भाई सोहेल खान (Sohail Khan) ने व्हाइट टी-शर्ट और ब्लू जींस पहनी. वह मम्मी हेलेन का हाथ पकड़कर ले जाते दिखाई दिए. 

Cannes Film Festival 2019: कभी 'मॉडर्न महारानी' तो कभी 'रेड एंजल' बनीं सोनम कपूर, देखें Photos

काला हिरण मामला : सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम को फिर से मिला नोटिस

अरबाज खान (Arbaaz Khan) अक्सर अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) के साथ डेट पर जाते हुए या किसी फंक्शन में उनके साथ दिखाई देते हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने (Arbaaz Khan) जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) का कथक डांस भी अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया. डांस शेयर करते हुए अरबाज खान  (Arbaaz Khan) ने कैप्शन लिखा 'वाह वाह'. जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) खान परिवार के काफी करीब हैं, इसलिए वह अक्सर खान परिवार के फंक्शन में दिखाई देती हैं. इतना ही नहीं, जॉर्जिया अरबाज खान की पहली पत्नी मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के भी काफी करीब हैं. आपको बता दें कि अरबाज खान (Arbaaz Khan) जल्द ही सलमान खान (Salman Khan) की सीक्वल फिल्म दबंग-3 (Dabangg 3) में उनके साथ नजर आएंगे. 
 

Wah wah @giorgia.andriani22

A post shared by Arbaaz Khan (@arbaazkhanofficial) on

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें... 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com