बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली (Virat Kohli) की शादी की आज तीसरी सालगिरह है. इस खास मौके पर अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने पति विराट कोहली को खास अंदाज में विश किया है. अनुष्का ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से पति के साथ क्यूट सी फोटो शेयर करते हुए उनके नाम एक प्यारा सा मैसेज शेयर किया है. अनुष्का ने लिखा, 'शादी के तीन साल पूरे और बहुत जल्द हम तीन होंगे... मिस यू. वहीं विराट कोहली जोकि इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में है उन्होंने भी पत्नी अनुष्का को विश करते हुए शादी की फोटो शेयर की है जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है.
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए शादी की यह सालगिरह बेहद खास है क्योंकि कुछ दिन बाद ही जनवरी के महीने में अनुष्का अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली है. अनुष्का अकसर अपनी सोशल मीडिया अकाउंट से लाइफस्टाइल से जुड़ी फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं.
इस खूबसूरत कपल ने साल 2017 में भारत से दूर इटली में सिक्रेट तरीके से शादी रचाई थी. जिसमें दोनों की फैमिली के करीबी सदस्य ही शामिल हो पाए थे. Vogue को दिए अपने इंटरव्यू में अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने बताया था कि शादी के शुरुआती महीनों में मैं और विराट एक दूसरे को देख पाए यही बड़ी बात होती थी. लोग यह सोचते थे कि मैं विराट से मिलने जा रही हूं या वह मुझसे मिलने आ रहा है छुट्टियां है लेकिन वास्तव हम दोनों में एक शख्स हमेशा काम कर रहा होता है. इसलिए हम दोनों साथ में ट्रेवल इसलिए करते थे ताकि साथ बैठकर खाना खा सके और इसी बहाने कुछ समय एक दूसरे को दे सके.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं