सुर कोकिला लता मंगेशकर का रविवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया. 92 वर्षीय Lata Mangeshkar कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थीं. उन्हें आठ जनवरी को ब्रीच कैंडी अस्पताल की आईसीयू में भर्ती कराया गया था. उनके निधन पर बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है और सभी हस्तियां उनके निधन पर शोक जता रही हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस Anushka Sharma ने भी उनके निधन पर शोक जताया है और भारत के लिए यह बहुत ही दुखद बताया है.
अनुष्का शर्मा ने लता मंगेशकर के निधन पर ट्वीट किया है, 'ईश्वर खूबसूरत के आवाजों के जरिये बात करता है. आज भारत के लिए बहुत ही दुखद दिन है क्योंकि सुरकोकिला अपने नश्वर शरीर को छोड़ गई हैं. लताजी की आवाज ने उन्हें अमर कर दिया है. वह अपने संगीत के जरिये सदा हमारे हृदय में रहेगी. उनके परिवार, दोस्तों और फैन्स के साथ संवेदनाएं. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे लताजी.'
भारत रत्न लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन, 8 जनवरी से अस्पताल में थीं भर्ती
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं