
जिम वेयर लुक में अंशुला का लेटेस्ट फोटो
अंशुला कपूर इन दिनों अपने जबरदस्त फैट टू फिट ट्रांसफॉर्मेशन और स्टनिंग ब्यूटी से सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोर रही हैं. बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर की बहन अंशुला इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और फैंस के साथ अक्सर अपना वर्कआउट रूटीन शेयर करती हुई नजर आती हैं. एक बार फिर अंशुला कपूर ने इंस्टाग्राम पर वर्कआउट के बाद का एक बूमरैंग वीडियो शेयर किया है. वीडियो में अंशुला की खूबसूरती देखकर आप की भी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी.
यह भी पढ़ें
अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी में लगा सितारों का मजमां, कृष्णा श्रॉफ, टाइगर श्रॉफ और ईशांत शर्मा भी आए नजर
बहन के साथ दिख रहा यह बच्चा है बॉलीवुड का फेमस एक्टर, ग्लैमर डॉल है गर्लफ्रेंड, पहचाना नाम तो कहलाएंगे चैंपियन
डेटिंग की खबरों के बीच बोनी कपूर की बेटी अंशुला कपूर ने बॉयफ्रेंड रोहन के साथ थाईलैंड से शेयर की रोमांटिक तस्वीरें, दिखी जबरदस्त केमेस्ट्री
अंशुला कपूर को देख उड़ जायेंगे आपके होश
अंशुला कपूर भले ही फिल्मों से दूर हैं लेकिन वो जानी-मानी फिल्मी फैमिली से ताल्लुक रखती हैं और मोस्ट पॉपुलर स्टार किड हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों बोनी कपूर की लाडली और अर्जुन कपूर की बहन अंशुला को फैंस का ढेर सारा प्यार मिल रहा है. इस प्यार की वजह है अंशुला का डेडीकेशन और अपनी फिटनेस के प्रति डिटरमिनेशन जिसने उनके लुक को पूरी तरह बदल दिया है. दरअसल अंशुला कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर एक बार फिर फैंस के साथ वर्कआउट के बाद का एक बूंबरैंग वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अंशुला मैट पर बैठे जीभ निकालकर मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अंशुला ने अपना काफी वजन कम कर लिया है और अब वो खूबसूरती और फिटनेस में किसी भी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं लग रही हैं.
जिम वेयर लुक में भी कहर ढा रही हैं अंशुला
इस वीडियो में अंशुला के लुक की बात करें तो उन्होंने पिंक टीशर्ट को रेड कलर के टाइट्स के साथ पेयर किया है. इसके अलावा वो येलो कलर के शूज़ पहने हुए कूल लुक में नजर आ रही हैं. ये कहना गलत नहीं होगा कि अपने इस जिम वेयर लुक में भी अंशुला कयामत ढा रही हैं. वीडियो शेयर करते हुए अंशुला ने कैप्शन में लिखा, 'Roohafza got nothing on me'. फैंस हों या सेलिब्रिटीज़ अंशुला कपूर के इस जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन पर सभी जमकर एडमायर कर रहे हैं. आथिया शेट्टी ने अंशुला कपूर के इस फोटो में पर लव ईमोजी शेयर की है. वही अंशुला की बुआ रीमा जैन ने लिखा, 'प्राउड ऑफ़ यू माई डार्लिंग'. वहीं फैंस अंशुला की खूबसूरती के फैंस कायल हो रहे हैं.