विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2023

सोशल मीडिया से बेहद अलग है अनन्या पांडे की पर्सनल लाइफ, NDTV से बात करते हुए एक्ट्रेस ने जिंदगी को लेकर की ढेर सारी बातें

हाल ही में एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में स्टार्स की उन भावनाओं से रूबरू कराया जो कई बार पर्दे के पीछे तो होती हैं पर सबके सामने नजर नहीं आती.  आखिर सोशल मीडिया को लेकर अनन्या पांडे ने क्या कहा चलिए आपको बताते हैं.

सोशल मीडिया से बेहद अलग है अनन्या पांडे की पर्सनल लाइफ, NDTV से बात करते हुए एक्ट्रेस ने जिंदगी को लेकर की ढेर सारी बातें
सोशल मीडिया को लेकर अनन्या पांडे ने कह दी ये बड़ी बात
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया आज हर किसी की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है. खास तौर पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की पल पल की जानकारी फैंस को इसी सोशल मीडिया के जरिए मिलती है. पर अक्सर आपने देखा होगा कि फिल्मी सितारों के सोशल मीडिया हैंडल में आपको सिर्फ खुशियां और अच्छे मोमेंट्स ही देखने को मिलते हैं. यह देखकर शायद आप भी ऐसा सोच सकते हैं कि उनकी जिंदगी में कोई गम नहीं. पर ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने  हाल ही में एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में स्टार्स की उन भावनाओं से रूबरू कराया जो कई बार पर्दे के पीछे तो होती हैं पर सबके सामने नजर नहीं आती.  आखिर सोशल मीडिया को लेकर अनन्या पांडे ने क्या कहा चलिए आपको बताते हैं.

 सोशल मीडिया में जैसी दिखती हूं उससे बिल्कुल अलग हूं मैं-अनन्या पांडे 

सोशल मीडिया की दुनिया में आजकल हर चीज अंगूठे के नीचे है. बस एक टाइप किया तो दुनिया में किसी की भी प्रोफाइल खुल जाएगी और पता चल जाएगा कि वो कहां है और किस हाल में है. सोशल मीडिया की इसी भाग दौड़ भरी जिंदगी में हम सही से जीना भूल गए हैं. इसी बात को बखूबी बताती है नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर रही फिल्म कहां खो गए हम. फिल्म में अनन्या पांडे, सिध्दांत चतुर्वेदी और गौरव आदर्श नज़र आ रहे हैं.  फिल्म को लेकर अनन्या पांडे का कहना है कि, 'इसके किरदार ने मुझे असल जिंदगी का सबक सिखाया है. उनके मुताबिक सोशल मीडिया पर जैसी हैप्पी लाइफ दिखती है हर वक्त वैसी नहीं होती और ऐसा दिखाना  गलत है जो मैं खुद भी करती हूं'. कई बार हम दिखावे की जिंदगी जीने लगते हैं जो सोशल मीडिया का सबसे बड़ा ड्रॉबैक है.

अपनों से दूर कर रहा है सोशल मीडिया

इसे लेकर गौरव आदर्श का कहना है कि भले ही सोशल मीडिया आज हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है लेकिन यह समझना जरूरी है कि सोशल मीडिया आपकी जिंदगी को हाईजैक ना कर ले. उदाहरण के लिए आज हम जब भी अपने दोस्त या फैमिली के साथ रेस्टोरेंट जाते हैं एक दूसरे से बात करने की बजाय अपने-अपने मोबाइल में लगे रहते हैं. एनडीटीवी से इस खास बातचीत में तीनों ने सोशल मीडिया को लेकर नजर अपने अनुभव साझा किया बल्कि  यह भी कहा कि सोशल मीडिया को आगे बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाना चाहिए अपनी जिंदगी में खो जाने के लिए नहीं.

क्या है फिल्म की कहानी 

यह फिल्म तीन दोस्तों की कहानी है जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी अनन्य पांडे और आदर्श गौरव तीन दोस्तों का किरदार निभा रहे हैं. एक दोस्त अमीर है और स्टैंड अप कॉमेडी करता है. अपने मजाकिया अंदाज़ के पीछे उसने एक कल सच को छुपाया हुआ है. नहीं दूसरा दोस्त टिंडर पर रोज किसी नई लड़की के साथ हुकअप करता है लेकिन इमोशनल इंटिमेसी के मामले में दूर रहता है.  फिल्में दिखाया गया है कि सोशल मीडिया इस्तेमाल कर कैसे आप अपनों से दूर हो रहे हैं और रिश्तो को फिल्म में समझाने की बखूबी कोशिश की गई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com