शुक्रवार को एनडीटीवी इंडियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स (NDTV Indian of The Year Awards) का आयोजन हुआ. जिसमें देश की कई बड़ी हस्तियों ने हिस्सा लिया है. एनडीटीवी ने उन्हें देश में अपने खास योगदान के लिए सम्मानित भी किया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे को इंडियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स में यूथ आइकॉन का अवॉर्ड दिया गया. इस दौरान स्टेज पर अनन्या पांडे और दिग्गज एक्ट्रेस आशा पारेश एक साथ नजर आईं. इंडियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स में अनन्या पांडे ने अपनी फेवरेट फिल्म बताई और कहां उसमें काम करना चाहती हैं.
अनन्या पांडे से पूछा गया कि वह बॉलीवुड की कौन सी फिल्म है जिसका रीमेक बने तो वह उसमें काम करना चाहेंगी. इस पर अनन्या पांडे ने करीना कपूर और शाहिद कपूर की फिल्म जब वी मेट का नाम लिया. उन्होंने बताया कि वह इस फिल्म के रीमेक में काम करना चाहतीं. इसके अलावा अनन्या पांडे ने और भी ढेर सारे सवालों के जवाब दिए हैं. आपको बता दें कि भारत में खास योगदान के लिए आज एनडीटीवी इंडियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में देश की कई बड़ी हस्तियों को सम्मानित किया जा रहा है. इसमें राजनीति, मनोरंजन और उद्योग से जुड़ी हस्तियां शामिल हैं, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में योगदान दिया है.
एनडीटीवी इंडियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स साल 2003 से हस्तियों को सम्मान करता आया है. हर बार की तरह इस बार भी कई फिल्मी सितारों ने एनडीटीवी के इस खास अवॉर्ड्स शो में हिस्सा लिया है. उन्हीं में से एक बॉलीवुड की सुपरस्टार आशा पारेख भी हैं, जिन्होंने अपनी फिल्मी करियर से जुड़े कुछ किस्सों को NDTV से खास बातचीत में शेयर किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं