विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2024

अनन्या पांडे ने पहनी ऐसी ड्रेस लोगों को याद आ गई उर्फी, नया लुक देखकर लग सकता है झटका

अनन्या पांडे की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर की वजह से लोगों को उर्फी जावेद की याद आ रही हैं.

अनन्या पांडे ने पहनी ऐसी ड्रेस लोगों को याद आ गई उर्फी, नया लुक देखकर लग सकता है झटका
उर्फी से इंस्पायर हुईं अनन्या पांडे
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर की वजह से उनका कम्पैरिजन उर्फी जावेद से हो रहा है. आप सोच रहे होंगे कि ऐसी क्या बात है जो अनन्या का कम्पैरिजन उर्फी से हो रहा है. आखिर अनन्या ने ऐसा किया ? बता दें कि अनन्या हाल में कुछ इस तरह का टॉप पहने दिखीं जो आपको देखने से उर्फी का स्टाइल लगेगा क्योंकि उर्फी ही ऐसा करती हैं कि कुछ भी उठाकर ड्रेस बना लेती हैं. अनन्या ने भी एक्सपेरिमेंट किया. उन्होंने एक इन्सेक्ट टॉप पहना. यह टॉप पूरी तरह से एक इन्सेक्ट की तरह दिख रहा था. ऐसा लग रहा था जैसे कोई इन्सेक्ट ही हो. बस फिर क्या था जनता को मौका मिल गया अनन्या को उर्फी से कमपेयर करने का.

इसे भी पढ़ें: आरती सिंह की शादी पर भाई कृष्णा अभिषेक ने लगाई मोहर, बता दिया किसे देंगे शादी का पहला कार्ड

किसने डिजाइन की ये ड्रेस ?

बता दें कि इस ड्रेस को राहुल मिश्रा ने डिजाइन किया था. हाल में उन्होंने पैरिस फैशन वीक में अपने कुछ डिजाइन डिस्प्ले किए थे. ये उनमें से ही एक थी. अब एक तरफ इतने पहुंचे हुए डिजाइनर वहीं दूसरी तरफ लोग इसे उर्फोनावायरल बता रहे थे. एक ने लिखा, वाह ये तो बहुत गॉर्जियस ड्रेस है. लेकिन क्या है उर्फी इफेक्ट है ? एक फैन ने लिखा, अनन्या बेहद खूबसूरत लग रही हैं. एक ने लिखा, एक्सपेरिमेंट तो सब करते हैं. उर्फी बस मुन्नी की तरह बदनाम है.

इसे भी पढ़ें: हरियाणा का छोरा बॉलीवुड में बना हाथी राम चौधरी, कभी देखा करता था सेना में भर्ती होने का सपना- पहचाना क्या?

वर्कफ्रंट पर क्या कर रही हैं अनन्या पांडे ?

अनन्या पांडे हाल में नेटफ्लिक्स की सीरीज 'खो गए हम कहां' पर नजर आई थीं. इससे पहले वो ड्रीम गर्ल-2 में नजर आई थीं. वहीं उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वो 'द अनटोल्ड स्टोरी' और 'कॉल मी बे' में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा भी कई प्रोजेक्ट लाइन अप हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com