विज्ञापन
This Article is From May 20, 2025

28 साल पहले आई फिल्म में एक सेकंड के सीन के लिए एनाकोंडा पर आया था 85 लाख का खर्च, दिखाया ये झूठ

एनाकोंडा को लेकर हॉलीवुड में कई फिल्में बनी हैं. लेकिन एक ऐसी ही फिल्म 1997 में आई थी, जिसने बजट का तिगुना कलेक्शन किया था, लेकिन इसमें एनाकोंडा को लेकर कई गलत फैक्ट भी दिखाए गए थे.

28 साल पहले आई फिल्म में एक सेकंड के सीन के लिए एनाकोंडा पर आया था 85 लाख का खर्च, दिखाया ये झूठ
एनाकोंडा फिल्म रही थी ब्लॉकबस्टर, सांप को लेकर दिखाए गए थे कई गलत फैक्ट
नई दिल्ली:

1997 में रिलीज हुई हॉलीवुड की एडवेंचर-हॉरर फिल्म एनाकोंडा ने को रोमांच और डर का अनोखा मिश्रण दिया. लुइस ल्लोसा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में जेनिफर लोपेज, आइस क्यूब, जॉन व्हॉइट, एरिक स्टोल्ट्ज और ओवेन विल्सन जैसे सितारों ने अभिनय किया. एनाकोंडा नेशनल जियोग्राफिक फिल्म क्रू की कहानी है, जिसे एक सांपों का शिकार करने वाले शिकारी द्वारा बंधक बनाकर अमेजन के जंगलों में दुनिया के सबसे बड़े हरे एनाकोंडा का शिकार करने के लिए मजबूर किया जाता है. लेकिनि फिल्म में हरे एनाकोंडा को लेकर कई गलत फैक्ट भी दिखाए गए थे. क्या मरा हुआ शिकार खाता है हरा एनाकोंडा?

एनाकोंडा का बजट और कलेक्शन

एनाकोंडा का बजट लगभग 45 मिलियन अमेरिकी डॉलर (तकरीबन 375 करोड़ रुपये, मौजूदा दर के हिसाब से) था. उस समय यह एक बड़ा बजट माना जाता था, खासकर क्योंकि फिल्म में महंगे सीजीआई और एनिमेट्रॉनिक सांपों का इस्तेमाल किया गया. बताया जाता है कि प्रत्येक सेकंड के सीजीआई सांप सीन की लागत करीब 1 लाख डॉलर थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया.

एनाकोंडा फुल मूवी हिंदी में

एनाकोंडा 11 अप्रैल, 1997 को रिलीज हुई थी. एनाकोंडा का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 136.8 मिलियन डॉलर (लगभग 1140 करोड़ रुपये) रहा था. इस तरह, फिल्म ने अपने बजट से लगभग तीन गुना कमाई की. एनाकोंडा की सफलता ने इसके कई सीक्वल्स को जन्म दिया, जिनमें एनाकोंडाज: द हंट फॉर द ब्लड ऑर्किड (2004) और टीवी फिल्में शामिल हैं. 

क्या मरा हुआ शिकार खाता है हरा एनाकोंडा?

एनाकोंडा फिल्म में हरे एनाकोंडा को मृत बंदर के चारे से शिकार करते दिखाया गया है, लेकिन वास्तविकता में यह दृश्य तथ्यात्मक रूप से गलत और अवैज्ञानिक है. विशेषज्ञों के अनुसार, हरा एनाकोंडा (यूनेक्टस म्यूरिनस), जो दुनिया का सबसे भारी और दक्षिण अमेरिका के दलदली जंगलों में पाया जाने वाला सांप है, मृत शिकार को खाने के बजाय जीवित शिकार को पसंद करता है. यह सांप अपनी शिकार को पहले कुचलकर मारता है और फिर उसे निगलता है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com