
अमरीश पुरी इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनके रोल आज भी लोगों के दिल में जिंदा हैं. अमरीश पुरी की फिल्में लोग देखना पसंद करते हैं. उनके विलेन के कुछ ऐसे रोल हैं जो लोगों को आज भी याद हैं. अमरीश पुरी के वैसे तो हर किरदार ही बहुत ज्यादा फेमस हैं लेकिन उनके 16 ऐसे किरदार हैं जिन्हें लोग आज भी याद करते हैं. अमरीश पुरी के इन 16 किरदारों की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. आइए आपको उनके इन रोल्स के बारे में बताते हैं जिससे एक बार फिर आपको पुराने दिन याद आ जाएंगे.
अमरीश पुरी के फेमस किरदार
अमरीश पुरी का जो सबसे फेमस किरदार है वो फिल्म मिस्टर इंडिया का मोगैंबो का है. उनका मोगैंबो खुश हुआ डायलॉग आज भी लोग इस्तेमाल करते हैं. अमरीश पुरी ने शेरा बनकर भी लोगों को खूब डराया है. लोहा फिल्म में उनका ये किरदार खूब फेमस हुआ था. फिल्म तहलका में जनरल डॉंग बनकर उन्होंने काफी इंप्रेस किया था. सौदागर फिल्म में अमरीश पुरी ने वजीर ए आला का किरदार निभाया था. ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी.
The Artistic Journey of.....Amrish Puri on the occasion of his 91st Birthday Anniversary
byu/DrShail inbollywood
मोला राम बनकर छा गए थे दुनियाभर में
अमरीश पुरी ने कामलक, मोला राम, रणवीर सिंह, महाप्रभु, भैरो नाथ, राजा साब, अजगर जुर्हद, भैरव सिंह, दुर्जन सिंह, बलवंत राय, बलराज चौहान और ताऊ जैसे कई नेगेटिव रोल निभाए थे. अमरीश पुरी ने इंडियाना जोन्स एंड द टेम्पल ऑफ डूम में तांत्रिक मोला राम का किरदार निभाया था. फिल्म में वो तांत्रिक और ठगो के सरदार बने थे. उन्हें इस रोल के लिए विदेशों में भी वाहवाही मिली थी. उन्होंने ऐसी एक्टिंग की थी कि हर कोई उनका फैन हो गया था.
अमरीश पुरी के ये सारे किरदार ही नेगेटिव रहे हैं. हर फिल्म में उनका किरदार बिल्कुल अलग था इस वजह से वो आज भी लोगों के बीच छाए हुए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं