विज्ञापन
Story ProgressBack

अमिताभ बच्चन की वजह से T 20 World Cup की ट्रॉफी जीती टीम इंडिया, बिग बी ने बताया हैरान कर देने वाला कनेक्शन

अमिताभ बच्चन ने इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीत हुआ टी-20 वर्ल्ड कप मुकाबला नहीं देखा, वजह जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

Read Time: 3 mins
अमिताभ बच्चन की वजह से T 20 World Cup की ट्रॉफी जीती टीम इंडिया, बिग बी ने बताया हैरान कर देने वाला कनेक्शन
Big B ने नहीं देखा फाइनल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन उन मशहूर हस्तियों में शामिल थे जिन्होंने शनिवार (29 जून) को दक्षिण अफ्रीका को हराकर दूसरा ICC T20 विश्व कप खिताब जीतने पर टीम इंडिया को बधाई दी. हालांकि बिग बी ने मैच नहीं देखा. रविवार की सुबह अपने ब्लॉग पर अमिताभ ने इसकी वजह भी बताई. अमिताभ ने लिखा, "विश्व चैंपियन...भारत!!! T20 विश्व कप 2024. उत्साह, भावनाएं और आशंका...सब कुछ हो गया और खत्म हो गया... टीवी नहीं देखा... जब मैं देखता हूं तो हम हार जाते हैं! इससे ज्यादा कुछ नहीं दिमाग में आता...बस टीम के आंसुओं के साथ-साथ आंसू!" अमिताभ ने टीम इंडिया को बधाई दी अमिताभ ने X (पूर्व में ट्विटर) पर भी ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, "टी 5057 - आंसू बह रहे हैं... टीम इंडिया के आंसूओं के साथ.. विश्व चैंपियन भारत. भारत माता की जय. जय हिंद जय हिंद जय हिंद."

भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच

177 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही. हालांकि टीम ने भारत पर पलटवार किया लेकिन अंत में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 169/8 रह गया. भारत ने रोमांचक मैच 7 रनों से जीत लिया. वर्कफ्रंट पर बात करें तो अमिताभ ने हाल ही में नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी कल्कि 2898 ई. में अश्वत्थामा का किरदार निभाया था. यह पोस्ट-एपोकैलिप्स फिल्म हिंदू धर्मग्रंथों से प्रेरित है और वर्ष 2898 ई. में सेट की गई है. दीपिका पादुकोण, प्रभास, कमल हासन और दिशा पटानी भी फिल्म का हिस्सा हैं. यह फिल्म भविष्य में सेट की गई एक पौराणिक कथा से प्रेरित विज्ञान-फाई फिल्म है. फिल्म में विजय देवरकोंडा, दुलकर सलमान और मृणाल ठाकुर ने कैमियो किया है.

कल्कि 2898 AD में काम करने पर अमिताभ

27 जून को फिल्म की रिलीज से पहले निर्माताओं ने मुंबई में एक कार्यक्रम आयोजित किया. कार्यक्रम के दौरान अमिताभ ने फिल्म में काम करने के अपने अनुभव और स्क्रिप्ट सुनने के बाद कैसा महसूस किया, इस बारे में बताया. उन्होंने फिल्म के निर्देशक नाग अश्विन की भी इतनी बेहतरीन विजन के लिए तारीफ की.

उन्होंने कहा, "नागी आए और कल्कि 2898 AD का विचार समझाया. उनके जाने के बाद, मैंने सोचा, आखिर नागी क्या पी रहा है? ऐसा कुछ सोचना ही बहुत अपमानजनक है. आपने अभी जो सीन देखे हैं, वे अविश्वसनीय हैं. कल्कि 2898 AD के लिए काम करना एक अद्भुत अनुभव रहा है, जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगा."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
बच्चे ने पूरी जान लगा दी फिर भी नहीं बोल पाया बुमराह, सही भले ना बोल पाया लेकिन क्यूटनेस से इस बॉलीवुड स्टार को बना लिया फैन
अमिताभ बच्चन की वजह से T 20 World Cup की ट्रॉफी जीती टीम इंडिया, बिग बी ने बताया हैरान कर देने वाला कनेक्शन
शाहरुख खान के साथ दिख रहे एक्टर ने 54 साल की उम्र में खुद को बताया था लकी, 59 की उम्र में कह दिया दुनिया को अलविदा
Next Article
शाहरुख खान के साथ दिख रहे एक्टर ने 54 साल की उम्र में खुद को बताया था लकी, 59 की उम्र में कह दिया दुनिया को अलविदा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;