विज्ञापन
This Article is From Oct 19, 2017

अमिताभ-जया से शाहिद-मीरा तक, जावेद अख्तर के Diwali Bash में मौजूद रहे ये सेलेब्स

मशहूर पटकथा लेखक जावेद अख्तर की दीवाली पार्टी में अमिताभ बच्चन पति जया बच्चन के साथ दिखे. अभिनेता शाहिद कपूर यहां पत्नी मीरा राजपूत के साथ स्पॉट हुए.

अमिताभ-जया से शाहिद-मीरा तक, जावेद अख्तर के Diwali Bash में मौजूद रहे ये सेलेब्स
जावेद अख्तर की पार्टी में अमिताभ बच्चन, ऋतिक रोशन, शाहिद कपूर और मीरा राजपूत.
मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज पटकथा लेखक और गीतकार जावेद अख्तर और उनकी अभिनेत्री पत्नी शबाना आजमी के घर बुधवार रात दीवाली पार्टी का आयोजन हुआ, जिसमें बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स पहुंचे. पार्टी में अमिताभ बच्चन पत्नी जया बच्चन के साथ शामिल हुए. बता दें, बिग बी की 'शोले', 'जंजीर', 'दीवार' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों के पठकथा लेखक जावेद अख्तर रहे हैं. 

पढ़ें: संजू बाबा की दीवाली पार्टी में दिखे सलमान और आमिर, इन सेलेब्स ने की ग्लैमरस एंट्री
 
amitabh bachchan jaya bachchan

अमिताभ बच्चन, जया बच्चन.


पार्टी में शाहिद कपूर पत्नी मीरा राजपूत के साथ ट्रेडिशनल अंदाज में देखे गए. जावेद अख्तर के बेटे फरहान अख्तर के करीबी दोस्त ऋतिक रोशन यहां एक्स-वाइफ सुजैन खान के साथ पहुंचे. सुजैन खान के भाई जायद खान और उनकी पत्नी मल्लिका परेख भी पार्टी के गेस्ट बने.
 
farhan akhtar shahid kapoor

शाबाना आजमी, फरहान अख्तर, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत.

hrithik roshan sussanne khan

ऋतिक रोशन, मल्लिका परेख, जायद खान और सुजैन खान.


एक्ट्रेस विद्या बालन यहां पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ दिखीं. शिल्पा शेट्टी को पति राज कुंद्रा के साथ देखा गया. ऋषि कपूर पत्नी नीतू कपूर के साथ वेन्यू के बाहर नजर आए. श्रीदेवी पति बोनी कपूर के साथ मौजूद रहीं.
 
sridevi shilpa shetty

पति बोनी कपूर के साथ श्रीदेवी, पति राज कुंद्रा के साथ शिल्पा शेट्टी.

vidya balan ekta kapoor

पति सिद्धार्थ के साथ विद्या बालन, किसी करीबी के साथ एकता कपूर.

aamir khan karan johar

करण जौहर, पत्नी किरण राव के साथ आमिर खान.

farah khan rishi kapoor

पति शिरीष कुंदर के साथ फराह खान, ऋषि और नीतू कपूर.

anil kapoor konkana sen

अनिल कपूर, कोंकणा सेन.


आमिर खान, एकता कपूर, करण जौहर, अनिल कपूर, फराह खान, कोंकणा सेन शर्मा समेत कई सेलेब्स जावेद अख्तर और शबाना आजमी के गेस्ट बने. 

Video: टीम 'गोलमाल अगेन' से खास मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com