विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2025

100 हफ्तों तक सिनेमाघरों चली ये फिल्म, मां, पैसा और बाप पर बनी फिल्म ने अमिताभ बच्चन को बनाया सुपरस्टार

एक फिल्म को सुपरहिट बनाने के लिए क्या चाहिए? एक दिलचस्प कहानी, दमदार डायलॉग, जोरदार एक्शन, और कानों को सुकून देने वाले गाने.

100 हफ्तों तक सिनेमाघरों चली ये फिल्म, मां, पैसा और बाप पर बनी फिल्म ने अमिताभ बच्चन को बनाया सुपरस्टार
100 हफ्ते तक सिनेमाघरों चली अमिताभ बच्चन की ये फिल्म
नई दिल्ली:

एक फिल्म को सुपरहिट बनाने के लिए क्या चाहिए? एक दिलचस्प कहानी, दमदार डायलॉग, जोरदार एक्शन, और कानों को सुकून देने वाले गाने. अगर इसमें गुस्सैल नौजवान का किरदार हो, तो सोने पे सुहागा! जी हां, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की उस फिल्म की, जिसने 'मां', 'पैसा', और 'बाप' जैसे शब्दों को अमर कर दिया. यह फिल्म है 'दीवार', जो बॉलीवुड की 25 बेहतरीन फिल्मों में शुमार है. इसमें एक्शन, इमोशन, रोमांस और अपराध की दुनिया का शानदार मिश्रण था. 

'दीवार' के डायलॉग, जो आज भी हैं जिंदा

'मेरे पास मां है', 'मेरा बाप चोर है', और 'मैं आज भी फेंके हुए पैसे नहीं उठाता' - ये तीन डायलॉग 'दीवार' के ऐसे रत्न हैं, जो रिलीज के 49 साल बाद भी लोगों के दिलों में बसे हैं. फैंस आज भी इन डायलॉग्स को दोहराते हैं. 'मेरे पास मां है' शशि कपूर ने अमिताभ बच्चन से कहा था. 'मेरा बाप चोर है' वह डायलॉग है, जो अमिताभ के बचपन में उनके हाथ पर लिखा गया था. और 'मैं आज भी फेंके हुए पैसे नहीं उठाता' अमिताभ ने इफ्तिखार से कहा था. इन डायलॉग्स के साथ, अमिताभ की शानदार एक्टिंग, भाइयों और मां के रिश्ते की गहराई, और मजबूत कहानी ने 'दीवार' को ब्लॉकबस्टर बना दिया.

100 हफ्तों तक सिनेमाघरों में रही 'दीवार'

'दीवार' में अमिताभ बच्चन, शशि कपूर, नीतू सिंह, परवीन बाबी, इफ्तिखार, मदन पुरी और निरूपा रॉय जैसे सितारे थे. इसे यश चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था और सलीम-जावेद ने इसकी कहानी लिखी थी. फिल्म 24 जनवरी 1975 को रिलीज हुई और सिनेमाघरों में 100 हफ्तों तक चली. इसका बजट करीब 1.30 करोड़ रुपये था, लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर 7.5 करोड़ रुपये कमाए, यानी बजट का छह गुना!

रजनीकांत ने किया तमिल में 'दीवार' का रीमेक

'दीवार' की खासियत यह भी है कि रिलीज के छह साल बाद 1981 में इसका तमिल रीमेक बना, जिसका नाम था 'ती'. इस फिल्म में रजनीकांत ने अमिताभ बच्चन वाला किरदार निभाया, जबकि सुमन ने शशि कपूर की भूमिका अदा की. इस रीमेक को आर. कृष्णमूर्ति ने डायरेक्ट किया था.'दीवार' ने साबित किया कि सही कहानी, शानदार डायलॉग और दमदार अभिनय किसी फिल्म को हमेशा के लिए यादगार बना सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com