विज्ञापन

अमिताभ बच्चन की शादी की 12 तस्वीरें, बॉलीवुड के दो लोग हुए शामिल, न्यौता नहीं मिला तो रेखा हुई थीं नाराज

अमिताभ बच्चन के 83वें बर्थडे पर हम उनकी जिंदगी के अहम पर यानी जया बच्चन से शादी की 12 अनदेखी तस्वीरें आपको दिखाने वाले हैं. 

अमिताभ बच्चन की शादी की 12 तस्वीरें, बॉलीवुड के दो लोग हुए शामिल, न्यौता नहीं मिला तो रेखा हुई थीं नाराज
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी की 12 तस्वीरें
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन यानी बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले सुपरस्टार बिग बी आज अपना 83वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर फैंस और सेलेब्स उन्हें बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं. पांच दशक के करियर में उन्होंने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और शोले, डॉन और जंजीर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं. हालांकि एक दौर आया जब उनकी फ्लॉप फिल्मों का दौर शुरु हुआ. लेकिन अच्छे समय की उनकी साथी यानी पत्नी जया बच्चन ने इस बुरे दौर में भी उनका हर कदम पर साथ निभाया. इसीलिए हम आपको 52 सालों से एक हैप्पी मैरिड कपल रहे अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी की कुछ अनदेखी तस्वीरें दिखाने वाले हैं. 

 अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी  दशकों पुरानी हैं, जिसकी चर्चा तो खूब हुई. लेकिन इस शादी में शामिल बॉलीवुड से केवल 2 ही शख्स हुए. 

Latest and Breaking News on NDTV
Latest and Breaking News on NDTV

यह शख्स और कोई नहीं गुलजार साहब और एक्ट्रेस फरीदा जलाल थीं, जो अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की दोस्त थीं. 

Latest and Breaking News on NDTV

हालांकि इस शादी में इन दो के अलावा कोई शामिल नहीं हुआ था, जिसका जिक्र फरीदा जलाल ने एक इंटरव्यू में किया था. 

Latest and Breaking News on NDTV

लेकिन क्या आप जानते हैं कि रेखा शादी में न्योता ना मिलने पर नाराज हो गई थीं. बेहद कम लोग जानते हैं कि जया जब फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम कम चुकी थीं तब रेखा बॉलीवुड में अपनी जगह बना रही थीं. 

Latest and Breaking News on NDTV

वहीं जया बच्चन की बिल्डिंग में जब रेखा रहने लगीं तो दोनों स्टार्स लाइफ और करियर को लेकर अक्सर बातें करती थीं. वहीं रेखा, जया बच्चन को प्यार से दीदी बाई कहती थीं. 

Latest and Breaking News on NDTV

रेखा की पहले पहचान जया बच्चन से हुई थी बाद में वह अमिताभ बच्चन से मिली थीं. वहीं 1973 में फ्लॉप फिल्मों के बाद अमिताभ बच्चन की जंजीर हिट हुई तो सुपरस्टार ने जया बच्चन से शादी कर ली. 

Latest and Breaking News on NDTV

एक्टर महमूद की ऑफिशियल बायोग्राफी के लेखक हनीफ जावेरी ने लेखक यासेर उसमान से कहा, अमिताभ और अनवर (महमूद के भाई) करीबी दोस्त थे. अनवर ने मुझे बताया कि अमिताभ अक्सर जया को लॉन्ग ड्राइव पर ले जाते थे. 

Latest and Breaking News on NDTV

आगे उन्होंने कहा, दोनों कार की आगे की सीट पर उनके साथ बैठते थे. जबकि रेखा पीछे की सीट पर बैठती थीं. और सफर खत्म होने तक बातें करते थे. 

Latest and Breaking News on NDTV

यह किस्सा महमूद की ऑफिशियल बायोग्राफी "महमूद: अ मैन ऑफ़ मेनी मूड्स" में भी दर्ज है.

Latest and Breaking News on NDTV

जगरनॉट द्वारा प्रकाशित यासर उस्मान की पुस्तक "रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी" के एक अंश में लिखा है, "3 जून, 1973 को उनकी शादी हुई. हालांकि, रेखा को न्योता नहीं दिया गया, जिससे वह नाराज हो गईं."

Latest and Breaking News on NDTV
Latest and Breaking News on NDTV

एक इंटरव्यू में, रेखा ने अपनी निराशा व्यक्त करते हुए कहा, "अपनी इतनी स्नेहपूर्ण मित्रता और अन्य बातों के बावजूद, उन्होंने मुझे अपनी शादी में न्योता देने की भी जहमत नहीं उठाई. जबकि मेरा घर भी उसी बिल्डिंग में "

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com