
आज जापान के हीरोशिमा पर परमाणु हमले की 80वीं बरसी (Japan Marks 80th Anniversary Of Hiroshima Atomic Bombing) है. 6 अगस्त 1945 को अमेरिका ने जापान के हिरोशिमा पर ‘लिटिल बॉय (Little Boy)' नाम का परमाणु बम गिराया. एक पल में ही शहर का लगभग 80 प्रतिशत हिस्सा राख हो गया और करीब 1,40,000 लोग मारे गए. बचे लोग रेडिएशन के जहरीले प्रभावों की चपेट में आ गए. बाद में कैंसर, ल्यूकीमिया जैसी बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया. हजारों परिवार उजड़ गए और दशकों तक लोग त्रासदी से जूझते रहे. हिरोशिमा पर 1945 में हुए परमाणु हमले और इसके बाद के प्रभावों ने विश्व इतिहास को बदल दिया. हॉलीवुड ने इस थीम को कई फिल्मों में दर्शाया है, जो परमाणु युद्ध के भयावह नतीजों और मानवता पर इसके प्रभाव को उजागर करती हैं. आइए एक नजर डालते हैं परमाणु हमलों से संबंधित 10 सर्वश्रेष्ठ फिल्मों पर...
1. हिरोशिमा, मोन अमूर (Hiroshima Mon Amour, 1959)
यह एक फ्रेंच-जापानी फिल्म है. यह फिल्म हिरोशिमा हमले के बाद की जिंदगी और एक फ्रांसीसी अभिनेत्री और जापानी वास्तुकार के बीच प्रेम कहानी को दर्शाती है. ये युद्ध और परमाणु हमले को दिल छू लेने वाले अंदाज में पेश करती है.
2. डॉ. स्ट्रेंजलव (Dr. Strangelove, 1964)
स्टेनली कुब्रिक की यह व्यंग्यात्मक ब्लैक कॉमेडी शीत युद्ध के दौरान परमाणु युद्ध के खतरे को दर्शाती है. यह एक बेहतरीन फिल्म है जो युद्ध की विभीषिका की ओर इशारा करती है.
3. द डे आफ्टर (The Day After, 1983)
यह टीवी फिल्म अमेरिका में परमाणु हमले के बाद की स्थिति को यथार्थवादी ढंग से दिखाती है. इसके अंदर अमेरिका और रूस के बीच परमाणु हमले की दास्तान को दिखाया गया है. यह एक काल्पनिक कहानी है लेकिन इसमें काफी गहराई से विषय को छुआ गया है.
4. टर्मिनेटर 2: जजमेंट डे (Terminator 2: Judgment Day, 1991)
जेम्स कैमरन की यह साइंस-फिक्शन फिल्म आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा शुरू किए गए परमाणु युद्ध को रोकने की कहानी है. अर्नोल्ड श्वार्जनेगर की ये फिल्म दुनियाभर में ब्लॉकबस्टर रही.
5. वॉरगेम्स (WarGames, 1983)
एक युवा हैकर अनजाने में तीसरी विश्व युद्ध के हालात पैदा कर देता है. ये फिल्म कम्प्यूटर हैकिंग और साइबर सिक्योरिटी जैसे विषयों को छूती है.
6. फेलसेफ (Fail-Safe, 1964)
इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे तकनीकी खराबी से परमाणु हमले की स्थिति पैदा हो जाती है. इस फिल्म में भी रूस और अमेरिका की दुश्मनी को हो दिखाया गया है.
7. ऑन द बीच (On the Beach, 1959)
परमाणु युद्ध के बाद रेडिएशन का सामना कर रहे ऑस्ट्रेलियाई लोगों की कहानी है. इस फिल्म में परमाणु हमले से होने वाले विनाश और प्रभावों को अच्छे से समझा जा सकता है.
8. द सम ऑफ ऑल फियर्स (The Sum of All Fears, 2002)
टॉम क्लैंसी के उपन्यास पर आधारित यह फिल्म परमाणु आतंकवाद को दर्शाती है. फिल्म में बेन अफलेक और मॉर्गन फ्रीमैन लीड रोल में हैं और ये फिल्म दुनियाभर में लोकप्रिया है.
9. मैड मैक्स: फ्यूरी रोड (Mad Max: Fury Road, 2015)
यह पोस्ट-एपोकैलिप्टिक फिल्म परमाणु युद्ध के बाद की दुनिया को दर्शाती है. जिसमें कोई कानून नहीं है और जिंदा रहने के लिए जरूर हर चीज के लिए जंग है. फिल्म में टॉम हार्डी और चार्लीज थेरॉन नजर आए थे.
10. क्रिमसन टाइड (Crimson Tide, 1995)
एक पनडुब्बी पर परमाणु हथियारों के उपयोग को लेकर तनाव की कहानी. यहां भी रूस के निशाने पर अमेरिका और जापान हैं. फिल्म में डेंजल वॉशिंगटन नजर आए थे.
इन फिल्मों के जरिये समझा जा सकती है कि परमाणु बम कहना आसान है. लेकिन इससे होने वाली तबाही की कल्पना भी नहीं की जा सकती. परमाणु बम बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले वैज्ञानिक जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर ने कहा था, 'अब मैं मौत बन चुका हूं, संसार का नाश करने वाला.' हिरोशिमा पर हुए हमले ने इस बात का साबित भी किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं