विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2021

'तुम तो ठहरे परदेसी' फेम सिंगर Altaf Raja के 5 सुपरहिट गाने जो कर देंगे इमोशनल- देखें Video

Altaf Raja Super Hit Songs: 'तुम तो ठहरे परदेसी साथ क्या निभाओगे' के मशहूर गायक अल्ताफ राजा के पांच सुपरहिट गाने जो कर देंगे इमोशनल

'तुम तो ठहरे परदेसी' फेम सिंगर Altaf Raja के 5 सुपरहिट गाने जो कर देंगे इमोशनल- देखें Video
Altaf Raja Super Hit Songs: अल्ताफ राजा के दिल को छू जाने वाले गाने
नई दिल्ली:

'तुम तो ठहरे परदेसी साथ क्या निभाओगे' के मशहूर गायक जिसे गाकर वे रातों रात स्टार बन गए थे. इसी गाने से अल्ताफ राजा (Altaf Raja) ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया था. यह वही गाना है जिसने उन्हें बेशुमार शोहरत दी है. वहीं अल्ताफ राजा  खूब सुर्खियां बटोरने के बाद अचानक से नजर आना बंद हो गए. यह कहना सही होगा कि उन्होंने इंडस्ट्री से दूरियां बढ़ा ली थी, लेकिन उनके चाहने वालों के लिए एक खुशखबरी है कि अल्ताफ राजा (Altaf Raja Super Hit Songs) एक बार भी बेहद ही खूबसूरत गाना 'साथ क्या निभाओगे' का रीमेक लेकर आए हैं. इस गाने में उनके साथ टोनी कक्कड़ भी हैं. फराह खान द्वारा निर्देशित इस गाने को सोनू सूद और  निधि अग्रवाल पर फिल्माया गया है. इस गाने के रिलीज होते ही लोगों को एक बार फिर 1990 के दशक की याद हो आई है. आइए एक नजर डालते हैं अल्ताफ राजा के 5 इमोशन गानों पर...

1. पहले तो कभी कभी गम था
2000 में रिलीज हुआ अल्ताफ राजा का गाना 'पहले तो कभी कभी गम था'  ने रिलीज होती ही लोगों के दिलों में जगह बना ली थी. 

2. इश्क और प्यार का मजा लीजिए

1997 में रिलीज हुआ अल्ताफ का गाना इश्क और प्यार का मजा लीजिए, में आपको बॉलीवुड के जाने माने एक्टर मिथुन चक्रवर्ती और जैकी श्रॉफ भी नजर आएंगे.

3. आवारा हवा का झोका हूं 

अल्ताफ के शानदार गानों में से एक 'आवारा हवा का झोका हूं' भी है

4. तुम तो ठहरे परदेसी (Tum To Thehre Pardesi)

अल्ताफ राजा (Altaf Raja) के मशहूर गानों में से एक है यह गाना इस गाने ने उन्हें रातों रात स्टार बना दिया था.

5. तुझ से फिर मैं दिल लगाना चाहता हुं (Tujh Se Phir Dil Lgana)

पॉपुलर गानों में से यह भी अल्ताफ का दिल छू जाने वाला गना है. इस गाने को लोगों द्वारा काफी प्यार मिला.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com