
मौजूदा दौर में भारत के लेजेंडरी एक्टर्स की बात करें तो आमतौर पर लोगों के जेहन में अमिताभ बच्चन और रजनीकांत जैसे सुपरस्टार्स का नाम आता है. लेकिन क्या आपको पता है कि हमारे देश में एक ऐसे भी एक्टर हुए जिन्होंने अपने करियर में 700 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया. फिल्मों की दुनिया में अहम योगदान देने वाले इस एक्टर के नाम 4 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड है जिन्होंने अपने करियर में 50 से ज्यादा ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. अगर आप अब तक नहीं पहचान पाए तो बता दें कि यहां साउथ एक्टर प्रेम नजीर की बात हो रही है. बॉलीवुड से लेकर साउथ तक कोई भी सुपरस्टार आज तक उनके रिकॉर्ड्स नहीं तोड़ पाया है.
अब्दुल खादिर था असली नाम
प्रेम नजीर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1952 में रिलीज फिल्म 'मरुमकल' से की थी हालांकि 'विसाप्पिंटे विली' ने उन्हें बॉक्स ऑफिस पर सफलता दिलाई. उनका असली नाम अब्दुल खादिर था लेकिन पर्दे पर वह प्रेम नजीर के नाम से जाने जाते थे. प्रेम नजीर को साउथ सिनेमा का राजा कहा जाता है. एक्टर ने करीब तीन दशक तक मलयालम फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया और फिल्म जगत में ऐसे रिकॉर्ड्स बनाएं जिन्हें आज तक कोई तोड़ नहीं पाया है. साल 1951 से लेकर 1980 तक वह फिल्म जगत में एक्टिव रहे.
चार गिनीज रिकॉर्ड
साउथ एक्टर प्रेम नजीर के नाम एक साल में 41 फिल्मों में काम करने का रिकॉर्ड दर्ज है जिसे साउथ इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड का कोई भी एक्टर नहीं तोड़ पाया है. इसके अलावा उन्होंने अपने करियर में रिकॉर्ड 85 हीरोइन के साथ काम किया और साल 1975 तक एक्ट्रेस शीला के साथ 40 या 50 नहीं बल्कि कुल 130 फिल्मों में काम कर चुके थे. साउथ सिनेमा का राजा कहे जाने वाले प्रेम नजीर ने अपने फिल्मी करियर में करीब 40 फिल्मों में डबल रोल निभाया था और तीन फिल्मों में ट्रिपल रोल्स में भी नजर आए थे. कुल 720 फिल्मों में लीड रोल निभाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रेम नजीर के नाम है. इसके अलावा एक साल में सबसे ज्यादा फिल्में रिलीज होने से संबंधित दो अन्य रिकॉर्ड भी उनके नाम है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं