
बॉलीवुड में इस समय अक्षय कुमार ऐसे एक्टर हैं जो सबसे ज्यादा हर साल फिल्में लेकर आते हैं. वो हर साल 4-5 फिल्में लेकर आते हैं. मगर क्या आपको पता है साउथ के ऐसे एक्टर रहे हैं जो एक साल में इतनी फिल्में लेकर आते थे जिनके बारे में आप सोच भी नहीं सकते हैं. आप इनकी एक साल में फिल्मों के बारे में जान लेंगे तो चौंक जाते हैं. इन एक्टर्स के बारे में आपको बताते हैं. इनकी एक साल में 30-40 फिल्में आ चुकी हैं. आपको इन एक्टर्स की लिस्ट बताते हैं.
प्रेम नाजिर
इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम मलयालम एक्टर प्रेम नाजिर का है. प्रेम की 1979 में इतनी फिल्में आईं थीं जो आप सोच भी नहीं सकते हैं. प्रेम नाजिर की साल 1979 में 41 फिल्में आईं थीं. इसे कैलकुलेट किया जाए तो एक महीने में 3-4 फिल्में होती हैं.
मामूट्टी
इस लिस्ट में दूसरा नाम मामूट्टी का है. 1986 में मामूट्टी की 35 फिल्में आईं थीं. इनमें से कई फिल्में हिट साबित हुई थी. मामूट्टी इस साल छा गए थे. उनका हर अंदाज सभी को पसंद आया था.
मोहनलाल
मोहनलाल का साउथ में जलवा है. जैसे ही उनकी किसी फिल्म की अनाउंसमेंट होती है तो फैंस उनके दीवाने हो जाते हैं. साल 1986 में मोहनलाल की 34 फिल्में रिलीज हुई थीं. इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी.
कृष्णा
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर एक एक्टर हैं. उनका नाम कृष्णा है. कृष्णा भी शानदार एक्टर्स में से एक हैं. 1972 में उनकी 18 फिल्में हिट हुई थीं. कृष्णा की फिल्में काफी हिट हुई थीं. वो साउथ के बेहतरीन एक्टर्स में से एक थे.
जहां अक्षय कुमार को इस समय में सबसे ज्यादा फिल्में लाने के लिए कहा जाता है वहीं इन एक्टर्स की फिल्मों के बारे में शायद ही कोई जानता होगा. अपने दौर में इन एक्टर्स का जलवा था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं