
अभिनेत्री आलिया भट्ट और अभिनेता रणबीर कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर सुर्खियों में हैं. यह फिल्म जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं. ऐसे में बॉलीवुड का यह स्टार कपल अपनी फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहा है. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर फिल्म ब्रह्मास्त्र का प्रमोशन करने आईआईटी बॉम्बे पहुंचे. आईआईटी बॉम्बे की एक इवेंट में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने बतौर मेहमान हिस्सा लिया. इस दौरान अभिनेत्री ने अपना सिंगिंग टैलेंट दिखाया है.
सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का एक वीडियो शेयर किया है. कपल का यह वीडियो आईआईटी बॉम्बे का है. वीडियो में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को कुर्सी पर बैठे हुए देखा जा सकता है. इस दौरान आलिया फिल्म ब्रह्मास्त्र का गाना केसरिया गा रही हैं. वीडियो में उनकी आवाज काफी शानदार लग रही हैं.
वहीं आलिया भट्ट के बराबर में बैठे रणबीर कपूर उनके गाने को एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के इस कपल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक फैन ने लिखा, 'रणबीर क्या सोच रहे हैं.' दूसरे ने लिखा, 'अच्छी कोशिश.' अन्य ने लिखा, 'मैडम आपको सिंगर बनना चाहिए.' आपको बता दें कि फिल्म ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन अक्किनेनी सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है और फिल्म का बजट 600 करोड़ रुपये से ज्यादा भी बताया जा रहा है. ब्रह्मास्त्र को हिंदी के साथ ही कन्नड़, तेलुगू, तमिल और मलयालम में भी रिलीज किया जा रहा है.
एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं