विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2023

Jawan Trailer: आलिया भट्ट ने दिया जवान ट्रेलर में शाहरुख खान के वायरल डायलॉग का जवाब, लिखा- "और पूरी दुनिया को चाहिए सिर्फ..."

Alia Bhatt: शाहरुख खान के जवान के ट्रेलर पर आलिया भट्ट ने अपना रिएक्शन दिया है, जो चर्चा में है.

Jawan Trailer: आलिया भट्ट ने दिया जवान ट्रेलर में शाहरुख खान के वायरल डायलॉग का जवाब, लिखा- "और पूरी दुनिया को चाहिए सिर्फ..."
Alia Bhatt: आलिया भट्ट ने दिया जवान के ट्रेलर पर रिएक्शन
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आलिया भट्ट का जवान ट्रेलर पर रिएक्शन
शाहरुख खान की जवान ट्रेलर पर रिएक्शन
आलिया भट्ट ने जवान के वायरल डायलॉग पर दिया रिएक्शन
नई दिल्ली:

Alia Bhatt: शाहरुख खान की जवान में भले ही आलिया भट्ट ना हो. लेकिन उनके नाम का एक डायलॉग इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. 31 अगस्त को जवान का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसमें फिल्म की कास्ट ही नहीं आलिया भट्ट भी सुर्खियां बटोर रही हैं, क्योंकि जवान उन्हें "चाहता" है. दरअसल, जवान के ट्रेलर में शाहरुख खान उर्फ जवान से जब पूछा जाता है कि आप क्या चाहते हैं? तो वह जवाब देते हैं कि, "चाहिए तो आलिया भट्ट " इस डॉयलॉग पर सोशल मीडिया पर मीम्स और फैंस का रिएक्शन वायरल हो रहा है. वहीं अब खुद गंगूबाई काठियावाड़ी एक्ट्रेस ने भी अपना रिएक्शन देकर जवान के ट्रेलर को एक बार फिर चर्चा में ला दिया है. 

बॉलीवुड सेलेब्स जवान के पावर-पैक ट्रेलर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं, जिसमें अब आलिया भट्ट ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर जवान के ट्रेलर पर अपना रिएक्शन दिया है. कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, "और पूरी दुनिया को चाहिए सिर्फ SRK!!!"

eiurheq8

इसके साथ उन्होंने शाहरुख खान को टैग करते हुए लिखा, "क्या शानदार शानदार ट्रेलर है. 7 सितंबर तो बहुत दूर है..." इतना ही नहीं उन्होंने फैंस के साथ ट्रेलर भी शेयर किया है. इसके अलावा फैंस ने भी कुछ ट्वीट शेयर किए. एक यूजर ने ट्रेलर का सीन शेयर करते हुए लिखा, "हमें एसआरके सर. हम सभी आलिया भट्ट को चाहते हैं." दूसरे यूजर ने शाहरुख खान का डॉयलॉग शेयर किया है. 

बता दें, आलिया भट्ट शाहरुख खान डियर जिंदगी में एक साथ नजर आ चुके हैं. जबकि आलिया भट्ट ने शाहरुख के प्रोडक्शन के साथ डार्लिंग्स का सह-निर्माण भी किया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: