विज्ञापन
This Article is From Dec 21, 2017

डेब्यू फिल्म की Wrap-Up Party में स्टनिंग लुक में पहुंचीं 'नागिन', अक्षय कुमार-फरहान अख्तर भी दिखे

मौनी रॉय द्वारा साझा की गई पार्टी की इनसाइड तस्वीरों में वह अक्षय कुमार, फरहान अख्तर, प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी, कुणाल कपूर, अमित साध, कोरियोग्राफर बोस्को मार्टिस, डायरेक्टर रीमा कादगी साथ दिखाई दे रही हैं. 

डेब्यू फिल्म की Wrap-Up Party में स्टनिंग लुक में पहुंचीं 'नागिन', अक्षय कुमार-फरहान अख्तर भी दिखे
रैपअप पार्टी में मौनी रॉय.
मुंबई: टीवी शो 'नागिन' से सुर्खियों में आईं एक्ट्रेस मौनी रॉय अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत फिल्म 'गोल्ड' से करने जा रही हैं. फरहान अख्तर के प्रोडक्शन हाउस तले बनी इस फिल्म में वह 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी. बुधवार को मुंबई की एक रेस्टोरेंट में 'गोल्ड' की रैपअप पार्टी रखी गई, जिसमें फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मौजूद थी. पार्टी में मीडिया का अटेंशन मौनी रॉय ने बटोरा, जो यहां ब्लैक आउटफिट पहनकर पहुंचीं. मौनी पर यह लुक बेहद जच रहा था.

खत्म हुई 'गोल्ड' की शूटिंग, स्लो-मोशन वीडियो में अक्षय कुमार ने जाहिर की खुशी
 
mouni roy

रैपअप पार्टी में मौनी रॉय.


सलमान खान की सिफारिश नहीं, इस खास वजह से मौनी रॉय को मिला डेब्यू फिल्म का ऑफर

मौनी द्वारा साझा की गई पार्टी की इनसाइड तस्वीरों में वह अक्षय कुमार, फरहान अख्तर, प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी, कुणाल कपूर, अमित साध, कोरियोग्राफर बोस्को मार्टिस, डायरेक्टर रीमा कादगी के साथ नजर आ रही हैं. 

देखें पार्टी की तस्वीरें...
 
 

A post shared by mon (@imouniroy) on

 

A post shared by Farhan Akhtar (@faroutakhtar) on

akshay kumar

अक्षय कुमार.

ritesh sidhwani farhan akhtar

रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर.


जब पड़ी बेटी की लात तो चित हो गए 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार, देखें VIDEO

मालूम हो कि हफ्तेभर पहले अक्षय कुमार ने फिल्म 'गोल्ड' की शूटिंग खत्म होने की जानकारी दी थी. समृद्र किनारे अपना स्लो-मोशन वीडियो साझा कर उन्होंने लिखा, "एक अच्छी शुरुआत से अंत भी अच्छा होता है. 'गोल्ड' की शूटिंग पूरी हुई. बेहतरीन टीम के साथ अविश्वसनीय यात्रा. फिल्म में आपसे मुलाकात होगी." वीडियो में अक्षय सफेद कुर्ता और धोती पहने नजर आ आए.
 
बता दें, 'गोल्ड' रीमा कागती द्वारा निर्देशित है और यह बैनर एक्सेल एंटरटेनमेंट के तहत रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित है. 'गोल्ड' फिल्म से लोकप्रिय टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने जा रही हैं, इसमें अमित साध भी मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म साल 1948 में लंदन में 14वें ओलंपिक खेलों में भारत के पहले ओलंपिक पदक जीतने के बारे में है. यह अगले साल 15 अगस्त पर रिलीज होगी.

VIDEO: अक्षय कुमार ने महिलाओं को बताया खुद की सुरक्षा कैसे करें ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com