
साउथ इंडियन सिनेमा लगातार हिंदी भाषी दर्शकों की भी पहली पसंद बन रहा है. पहले इक्के दुक्के ही साउथ इंडियन मूवी कलाकार होते थे जो हिंदी मूवी लवर्स के बीच जाने जाते थे या फिर देश के दूसरे हिस्सों में उनकी फिल्में चला करती थीं. लेकिन अब हालात अलग हैं अब मलयालम सिनेमा ने अपनी ताकत मनवा दी है. और, पूरे देश के दर्शकों के फेवरेट बनते जा रहे हैं. इस सिनेमा ने किस तरह अपना लोहा मनवाया है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अक्षय कुमार भी मलयालम सिनेमा की तारीफ करने पर मजबूर हो गए.
अक्षय कुमार ने की तारीफ
#AkshayKumar referred to Malayalam cinema as the intellectual soul of Indian cinema..!! #Mohanlal responded saying, "It's a thin line in terms of art house and commercial success. It has to be well balanced..!! #WAVESummit2025 pic.twitter.com/4VKIeLy78c
— Akshay Kamble (@AkshayK66719595) May 1, 2025
अक्षय कुमार का एक वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो साउथ इंडियन सुपरस्टार मोहनलाल से चर्चा करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर किया है अक्षय कांबले नाम के ट्विटर हैंडल ने. जिसमें अक्षय कुमार कहते हैं कि मलयालम सिनेमा पिछले कई दिनों में भारतीय सिनेमा का इंटलेक्चुअल स्टोन बताया. अक्षय कुमार ने मोहनलाल से ये सवाल भी किया कि वो इस बारे में क्या सोचते हैं कि मीनिंग फुल सिनेमा या आर्ट फिल्में और कॉमर्शियली हिट फिल्में साथ साथ क्यों नहीं चल सकती हैं.
मोहनलाल का जवाब
इस सवाल पर मोहनलाल ने कहा कि मलयालम सिनेमा को इंटलेक्चुअल सिनेमा कहने पर धन्यवाद जताया. मोहनलाल ने अक्षय कुमार के सवाल का जवाब भी दिया. उन्होंने कहा कि आर्ट फिल्म और एंटरटेनमेंट सिनेमा के बीच महीन लाइन होती है. लेकिन उन्होंने ऐसे बहुत से डायरेक्टर्स के साथ काम किया है जो इतनी बेहतरीन फिल्में बनाई हैं जो कॉन्टेंट के मामले में आर्ट से भरपूर होती हैं और लोगों को इतनी पसंद आती हैं कि वो मसाला फिल्में यानी कि कॉमर्शियली हिट भी होती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं