विज्ञापन

अक्षय कुमार ने साउथ सुपरस्टार से फिल्मों की कामयाबी को लेकर किया सवाल तो मिला कुछ ऐसा जवाब

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने भी साउथ सिनेमा की ताकत को मान लिया है. तभी तो साउथ सुपरस्टार से उन्होंने कुछ इस तरह का सवाल पूछा.

अक्षय कुमार ने साउथ सुपरस्टार से फिल्मों की कामयाबी को लेकर किया सवाल तो मिला कुछ ऐसा जवाब
अक्षय कुमार को साउथ सुपस्टार से मिला कुछ ऐसा जवाब
नई दिल्ली:

साउथ इंडियन सिनेमा लगातार हिंदी भाषी दर्शकों की भी पहली पसंद बन रहा है. पहले इक्के दुक्के ही साउथ इंडियन मूवी कलाकार होते थे जो हिंदी मूवी लवर्स के बीच जाने जाते थे या फिर देश के दूसरे हिस्सों में उनकी फिल्में चला करती थीं. लेकिन अब हालात अलग हैं अब मलयालम सिनेमा ने अपनी ताकत मनवा दी है. और, पूरे देश के दर्शकों के फेवरेट बनते जा रहे हैं. इस सिनेमा ने किस तरह अपना लोहा मनवाया है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अक्षय कुमार भी मलयालम  सिनेमा की तारीफ करने पर मजबूर हो गए.

अक्षय कुमार ने की तारीफ

अक्षय कुमार का एक वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो साउथ इंडियन सुपरस्टार मोहनलाल से चर्चा करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर किया है अक्षय कांबले नाम के ट्विटर हैंडल ने. जिसमें अक्षय कुमार कहते हैं कि मलयालम  सिनेमा पिछले कई दिनों में भारतीय सिनेमा का इंटलेक्चुअल स्टोन बताया. अक्षय कुमार ने मोहनलाल से ये सवाल भी किया कि वो इस बारे में क्या सोचते हैं कि मीनिंग फुल सिनेमा या आर्ट फिल्में और कॉमर्शियली हिट फिल्में साथ साथ क्यों नहीं चल सकती हैं.

मोहनलाल का जवाब

इस सवाल पर मोहनलाल ने कहा कि मलयालम सिनेमा को इंटलेक्चुअल सिनेमा कहने पर धन्यवाद जताया. मोहनलाल ने अक्षय कुमार के सवाल का जवाब भी दिया. उन्होंने कहा कि आर्ट फिल्म और एंटरटेनमेंट सिनेमा के बीच महीन लाइन होती है. लेकिन उन्होंने ऐसे बहुत से डायरेक्टर्स के साथ काम किया है जो इतनी बेहतरीन फिल्में बनाई हैं जो कॉन्टेंट के मामले में आर्ट से भरपूर होती हैं और लोगों को इतनी पसंद आती हैं कि वो मसाला फिल्में यानी कि कॉमर्शियली हिट भी होती हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: