विज्ञापन
This Article is From Mar 06, 2018

Viral Video: अजय देवगन ने काले धन पर की Raid, बोले- जमा है Black

अजय देवगन की फिल्म Raid का नया गाना रिलीज हो गया है. 'जमा है ब्लैक' इस सॉन्ग में अजय देवगन काला धन जमा करने वालों के छक्के छुड़ाते नजर आ रहे हैं.

Viral Video: अजय देवगन ने काले धन पर की Raid, बोले- जमा है Black
Raid फिल्म में अजय देवगन और सौरभ शुक्ला
नई दिल्ली: अजय देवगन की फिल्म Raid का नया गाना रिलीज हो गया है. 'जमा है ब्लैक' इस सॉन्ग में अजय देवगन काला धन जमा करने वालों के छक्के छुड़ाते नजर आ रहे हैं. वे अपनी टीम के साथ काला धन करने वालों पर छापा मार रहे हैं, और हर उस कोने को तलाश रहे हैं, जहां काला धन होने की संभावना हो सकती है. इस गाने को सुखविंदर ने गाया है और इसका म्यूजिक अमित त्रिवेदी ने दिया है. फिल्म में अजय दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं.

85 साल की उम्र में अजय देवगन के साथ डेब्यू कर रही हैं ये एक्ट्रेस, इनके अंदाज का हर कोई हुआ फैन




'रेड' में अजय देवगन बेखौफ इनकम टैक्स ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं. 'रेड' में एक्ट्रेस इलियाना डीक्रूज, अजय की पत्नी का किरदार निभा रही हैं. जबकि सौरभ शुक्ला नेगेटिव किरदार में हैं. बता दें कि आखिरी बार अजय फिल्म 'गोलमाल अगेन (2017)' में नजर आए थे. इस मल्टीस्टारर फिल्म को 200 करोड़ रु. से ज्यादा का बिजनेस किया था.

दोबारा शादी करने चला ये सुपरस्टार, कॉलेज की लड़की से हुआ प्यार



टीवी के सुपरस्टार रोनित रॉय और मोना सिंह हुए रोमांटिक, Video हो गया वायरल

राज कुमार गुप्ता निर्देशित 'रेड' एक ऐसे इनकम टैक्स ऑफिसर पर आधारित है, जिसका अब तक 49 बार ट्रांसफर हो चुका है. वह बेखौफ है और किसी भी मंत्री या बिजनेसमैन के घर छापा मारने से बिल्कुल नहीं डरता. फिल्म 16 मार्च को रिलीज होगी. राज कुमार गुप्ताय इससे पहले 'नो वन किल्ड जेसिका' जैसी फिल्म बना चुके हैं, इस बार उन्होंने काले धन के मसले को उठाया है, और अजय देवगन सरीखे दमदार एक्टर को लिया है. 

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com