
अजय देवगन की जब भी कोई फिल्म आने वाली होती है तो उसे लेकर पहले ही बहुत बज बन जाता है. इन दिनों वो अपनी आने वाली फिल्म सन ऑफ सरदार 2 को लेकर छाए हुए हैं. अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 सिनेमाघरों में 25 जुलाई को रिलीज होने वाली थी मगर सैयारा का क्रेज देखते हुए रिलीज के छह दिन पहले ही इसे पोस्टपोन कर दिया गया है. अब ये फिल्म 25 जुलाई नहीं बल्कि 1 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. मगर आपको बता दें ये पहली बार नहीं हुआ है जब अजय देवगन की कोई फिल्म पोस्टपोन हुई हो. उनकी एक फिल्म ऐसी भी है जिसे 1-2 बार नहीं बल्कि 8 बार पोस्टपोन किया गया था.
ये भी पढ़ें: सैयारा की स्क्रीन 8 हजार से बढ़कर हुई 11 हजार, आखिर कैसे मंगलवार को फिल्म ने की रिकॉर्डतोड़ कमाई
मैदान 8 बार हुई पोस्टपोन
आज हम अजय देवगन की ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने पोस्टपोन होने के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. इस फिल्म का नाम मैदान है. मैदान एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है. अमित मिश्रा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 8 बार पोस्टपोन हुई थी. मेकर्स ने इस फिल्म को रिलीज करने का फैसला 27 नवंबर 2020 को किया था. उसके बाद इसे 11 नवंबर 2020 को रिलीज करने के लिए कहा गया. इसके बाद फिल्म की रिलीज डेट बदली और 13 अगस्त 2021 को रिलीज करने के लिए कहा गया. मैदान 13 अगस्त को रिलीज नहीं हो पाई तो इसे 15 अक्टूबर 2021 के लिए शिफ्ट कर दिया गया मगर तब भी बात नहीं बनी. फिर मैदान की रिलीज डेट आई 3 जून 2022 मगर तब भी रिलीज नहीं हुई. उसके बाद 17 फरवरी, 12 मई और 23 जून भी रखी गई मगर फिल्म आगे ही खिसक गई. आखिर में जाकर ये फिल्म 10 अप्रैल 2024 को रिलीज हुई.
बॉक्स ऑफिस पर हुआ बुरा हाल
मैदान के इतनी बार पोस्टपोन होने के बाद लोगों का इसे लेकर बज ही खत्म हो गया. लोगों में मैदान को लेकर कोई क्रेज ही नहीं था. 100 करोड़ में बनी ये फिल्म जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो सिर्फ 53.03 करोड़ की ही कमाई कर पाई. इस फिल्म से मेकर्स को बहुत घाटा हुआ था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं