विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2025

अजय देवगन चले दृश्यम के रास्ते पर, पिछले साल आई इस फिल्म का बनेगा रीमेक

अजय देवगन अपने करियर में कई फिल्में दे चुके हैं. उन्होंने कई हिट फिल्मों के रीमेक भी बनाए हैं और हिट साबित हुई है. रीमेक की लिस्ट में दृश्यम जैसी फिल्में भी शामिल हैं.

अजय देवगन चले दृश्यम के रास्ते पर, पिछले साल आई इस फिल्म का बनेगा रीमेक
अजय देवगन की पिछले साल आई इस फिल्म का बनेगा रीमेक
नई दिल्ली:

अजय देवगन अपने करियर में कई फिल्में दे चुके हैं. उन्होंने कई हिट फिल्मों के रीमेक भी बनाए हैं और हिट साबित हुई है. रीमेक की लिस्ट में दृश्यम जैसी फिल्में भी शामिल हैं. अब अजय देवगन की एक और फिल्म की रीमेक बनने जा रहा है. इस फिल्म का नाम शैतान है.पिछले साल फिल्म शैतान से अजय देवगन ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. शैतान गुजराती हॉरर ड्रामा वश (2023) की रीमेक थी. यह दोनों ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार हिट साबित हुईं. शैतान ने अपने बजट से दोगुनी कमाई की थी. अब फिल्म की सफलता को देखते हुए शैतान के मेकर्स ने बड़ा फैसला लिया है. अजय देवगन की इस फिल्म अब दो सीक्वल बनेंगे. इस बीत की जानकारी शैतान के मेकर्स ने दी है. रिपोर्ट्स की मानें तो निर्माता शैतान को एक फ्रैंचाइजी के रूप में बनाने का फैसला किया है.

अंग्रेजी वेबसाइट बॉलीवुड हंगामा की खबर के अनुसार अजय देवगन स्टारर शैतान की सफलता के बाद पैनोरमा स्टूडियोज ने कथित तौर पर एक तरह की फ्रेंचाइज बनाने का प्लान किया है. कहा जा रहा है कि यह योजना पहले से ही चल रही है. रिपोर्ट्स की मानें निर्माताओं ने हॉरर ड्रामा के सीक्वल पर काम शुरू कर दिया है. सूत्रों ने बताया है कि अभिषेक पाठक कंपनी अजय देवगन की फिल्म शैतान को भी एक फ्रैंचाइजी में बदलने की योजना बना रही है, जिसके दो सीक्वल पर पहले से ही काम चल रहा है. हालांकि, कहानी का विवरण और क्या कलाकार इसका हिस्सा होंगे, इस बारे में अभी खुलासा होना बाकी है.

बताया जा रहा है कि प्रोडक्शन हाउस ने तुर्की हॉरर फिल्म दब्बे के राइट्स खरीद लिए हैं और इसे हिंदी में रीमेक करने की योजना बनाई जा रही है. यह फिल्म 2006 में रिलीज हुई थी, इसके बाद इसी नाम से कई अन्य हॉरर ड्रामा सीरीज भी बनीं. इस नाम से बनी अन्य फिल्मों में दब्बे 2, दब्बे: डेमन पॉजेशन, दब्बे: कर्स ऑफ द जिन्न, दब्बे 5: ज़हर-ए-सीन और दब्बे 6 शामिल हैं, जिसका अंतिम भाग 2015 में रिलीज हुआ था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com