विज्ञापन
This Article is From Sep 16, 2024

पहली बार बॉक्स ऑफिस पर टकराएंगे अजय देवगन और कार्तिक आर्यन, रिलीज डेट बदलने को लेकर आया भूल भुलैया 3 के डायरेक्टर का रिएक्शन

Singham Again vs Bhool Bhulaiya 3: कार्तिक आर्यन स्टारर मूवी भूल भुलैया थ्री और अजय देवगन की मूवी सिंघम अगेन. इन दोनों के क्लैश पर फिल्म डायरेक्टर अनीस बज्मी से सवाल हुआ तो उन्होंने जो जवाब दिया वो सुर्खियों में हैं.

पहली बार बॉक्स ऑफिस पर टकराएंगे अजय देवगन और कार्तिक आर्यन, रिलीज डेट बदलने को लेकर आया भूल भुलैया 3 के डायरेक्टर का रिएक्शन
बॉक्स ऑफिस पर दिवाली पर अजय देवगन और कार्तिक आर्यन के बीच होगी भिड़ंत
नई दिल्ली:

Singham Again vs Bhool Bhulaiya 3: दिवाली और ईद जैसे मौकों पर फिल्मों का आपस में क्लैश होना आम बात है. कुछ साल पहले शाहरुख खान की जब तक है जान और अजय देवगन की सन ऑफ सरदार का बॉक्स ऑफिस क्लैश जबरदस्त सुर्खियों में रहा था. और अब एक बार फिर अजय देवगन की ही एक फिल्म दिवाली पर रिलीज होने को तैयार है. इसी दिन एक और बड़ी फिल्म रिलीज हो रही है. जिनका क्लैश चर्चाओं में हैं. ये फिल्म हैं कार्तिक आर्यन स्टारर मूवी भूल भुलैया 3 और अजय देवगन की मूवी सिंघम अगेन. इन दोनों के क्लैश पर फिल्म डायरेक्टर अनीस बज्मी से सवाल हुआ तो उन्होंने जो जवाब दिया वो सुर्खियों में हैं.

अनीस बज्मी से सवाल

कुछ ही दिन पहले ऐसी खबरें आई थी कि भूल भुलैया 3 के प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने अजय देवगन और रोहित शेट्टी से मुलाकात की है. और, ये संभावनाएं टटोली हैं कि क्या किसी भी तरह से इस क्लैश को टाला जा सकता है. इस बारे में मिड डे ने भूल भुलैया 3 के डायरेक्टर अनीज बज्मी से भी बात की. अनीस बज्मी ने कहा कि वो इन दो फिल्मों के क्लैश को लेकर किसी से बात करने वाले नहीं है. उन्होंने कहा कि ये फिल्म के प्रोड्यूसर्स के बीच बिजनेस से जुड़ा एक डिसिजन है. वो सिर्फ एक डायरेक्टर हैं. उन्होंने कहा कि वो बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस की प्रक्रिया में जुड़ने वाले लास्ट पर्सन होंगे. ये पहले प्रोड्यूसर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स के लेवल पर बातचीत का मुद्दा.

क्लैश का फिल्म पर असर 

अनीज बज्मी ने इस इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने करीब एक साल पहले अपनी फिल्म की रिलीज डेट डिक्लेयर कर दी थी. अब सिंघम अगेन भी दिवाली पर ही फिल्म रिलीज करने के लिए अड़ी हुई है अनीस बज्मी ने कहा कि वो हमेशा ये मानते रहे हैं कि अच्छी फिल्म को चलने के लिए किसी डेट की जरूरत नहीं होती. आपको बता दें कि रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की सिंघम अगेन भी मच अवेटेड मूवीज में से एक है और फैन्स कार्तिक आर्यन को भी भूल भुलैया में देखने को बेताब हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: