
- ऐश्वर्या राय ने फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग और डांस मूव्स से दर्शकों का दिल जीता है और कई अवॉर्ड फंक्शन में परफॉर्म किया है.
- हाल ही में उन्होंने रवीना टंडन और अक्षय कुमार की फिल्म मोहरा के गाने टिप टिप बरसा पानी पर डांस किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
- ऐश्वर्या ने लाइट ग्रीन ड्रेस में एक इवेंट में डांस किया, जहां उनके स्टेप्स की फैंस ने खूब तारीफ की और उनकी खूबसूरती की भी प्रशंसा की.
ऐश्वर्या राय ने अपने समय में कई फिल्मों में काम किया है. वो अपनी शानदार एक्टिंग के साथ डांस मूव्स से लोगों का दिल जीत लेती थीं. ऐश्वर्या फिल्मों में काम करने के साथ कई अवॉर्ड फंक्शन और इवेंट में भी परफॉर्म करती थीं. उनके परफॉर्मेंस के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते रहते हैं. उन्होंने एक बार रवीना टंडन और अक्षय कुमार की फिल्म मोहरा के गाने टिप टिप बरसा पानी पर परफॉर्म किया था. ऐश्वर्या के डांस परफॉर्मेंस का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. उनके मूव्स देखकर हर कोई उनकी तारीफ करते नहीं रुक रहा है.
ऐश्वर्या ने किया जबरदस्त डांस
ऐश्वर्या राय किसी इवेंट में डांस करती नजर आ रही हैं. उन्होंने लाइट ग्रीन कलर की ड्रेस पहनी हुई है. फैंस उनके स्टेप्स की तारीफ करते नहीं रुक रहे हैं. वो इस वीडियो में बहुत प्यारी लग रही हैं. एक फैन ने लिखा- ये कितनी खूबसूरत हैं. दूसरे ने लिखा- उनके स्टेप्स सॉफ्ट और फायर हैं. एक ने लिखा- वाओ, ये पहले कभी नहीं देखा. एक ने लिखा- ये परफॉर्मेंस कब हुआ.
बता दें रवीना टंडन ने इस गाने में आग लगा दी थी. आज भी रवीना टंडन को टिप टिप बरसा पानी गर्ल कहा जाता है. बारिश में उन्होंने जबरदस्त डांस किया था. रवीना कई बार इस गाने पर परफॉर्म भी कर चुकी हैं.
नए प्रोजेक्ट का इंतजार
वहीं ऐश्वर्या राय की बात करें तो उन्होंने अभी एक्टिंग से दूरी बनाई हुई है. बेटी आराध्या के जन्म के बाद से वो बहुत ही कम फिल्मों में नजर आती हैं. वो अपनी बेटी पर ज्यादा फोकस कर रही हैं. ऐश्वर्या आखिरी बार फिल्म पीएस 2 में नजर आईं थीं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. इसके बाद से ऐश्वर्या ने अपने किसी प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट नहीं की है. फैंस को उनके नए प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट का इंतजार है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं