
- अमाल मलिक ने अपने माता-पिता डब्बू मलिक और ज्योति मलिक से रिश्ते टूटने की बात स्वीकार की है.
- उन्होंने बताया कि एक लंबे समय तक चले रिलेशनशिप के दौरान उनकी गर्लफ्रेंड के माता-पिता उनके करियर और धर्म के खिलाफ थे, जिससे रिश्ता टूट गया.
- अमाल ने कबीर सिंह फिल्म पर काम करते हुए अपने दिल टूटने के अनुभव को साझा किया.
इस साल की शुरुआत में अमाल मलिक ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने पेरेंट्स दिग्गज कंपोजर डब्बू मलिक और मां ज्योति मलिक से रिश्ता तोड़ लिया है. जबकि इसके कुछ समय बाद उन्होंने बताया कि उनके माता पिता के कारण भाई अरमान के साथ उनके रिश्ते में दरार आई. इसी बीच सिद्धार्थ कनन के यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में अमाल मलिक ने खुलासा किया कि दिल टूटने के कारण उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर असर पड़ा. वहीं उन्होंने यह भी बताया कि मुस्लिम होने की वजह से उनका गर्लफ्रेंड से रिश्ता टूट गया. जबकि अमाल ने अपने पेरेंट्स से रिश्ता टूटने की असली वजह के बारे में भी बताया.
अमाल ने कहा, अमाल ने उस समय अपने निजी दुखों को याद करते हुए कहा, "कबीर सिंह पर काम करना मेरे लिए सबसे बड़ा दिल टूटने वाला एक्सपीरियंस था. उस समय मैं जिस लड़की के साथ रिलेशनशिप में था, 3-4 महीने बाद उसकी शादी हो गई और जाहिर है कि यह बात कहीं किसी को नहीं बताई गई क्योंकि हम दिल से दिल की बात कर रहे थे. हम 2014 से 2019 तक रिलेशनशिप में रहे. लेकिन उनके पेरेंट्स मेरे करियर के खिलाफ थे. वे नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी उस इंसान के साथ रहे जो इस इंडस्ट्री हो. मैं परफॉर्म करने वाला था तब मुझे फोन आया और कहा, मैं शादी कर रही हूं. लेकिन भागने के लिए तैयार थी अगर मैं उसके पास जाता. लेकिन मुझे लगता है कि दिलवाले दुल्हनिया का शाहरुख मेरे अंदर जग गया और अगर तुम्हारे पेरेंट्स मेरा धर्म कुबूल नहीं करते और ना मेरे करियर को तो तुम्हें ऑल द बेस्ट. "
परिवार से दूरी बनाने को लेकर अमाल मलिक ने कहा, "मेरी मां के साथ एक प्रॉब्लम थी. वह मुझे समझ नहीं पाती थीं. उनकी पृष्ठभूमि एक कॉर्पोरेट वकील की थी. दूसरी ओर, मैं एक अव्यवस्थित, अनुशासनहीन, कच्चे और विद्रोही कलाकार की तरह जी रहा था. वह चाहती थीं कि मैं अपने जीवन में एक व्यवस्थित ढांचा लाऊं, और मैं सहमत तो था, लेकिन मैं उस पर अमल नहीं कर पा रहा था. वह मेरे सफ़र की तुलना अरमान से करती, और इससे उसे फर्क पड़ता. लेकिन कोई भी दो लोग एक ही राह पर नहीं चलते. अरमान और मैं बिल्कुल अलग हैं—हम अलग तरह का संगीत करते हैं, अलग-अलग इंटरव्यू करते हैं, और हमारे व्यक्तित्व भी अलग हैं. फिर भी, उम्मीदें बढ़ती रहीं."
आगे अमाल मलिक ने कहा, "मां की उम्मीदें, पिताजी की उम्मीदें, अवॉर्ड्स का दबाव, ये सब मेरे लिए मायने रखता था क्योंकि ये उनके लिए भी मायने रखता था. फिर सबने सवाल पूछना शुरू कर दिया, 'ऐसा क्यों नहीं हुआ? तुमने वो प्रोजेक्ट क्यों नहीं किया? तुम ये कब करोगे?' बात यहां तक पहुंच गई कि मुझे कहना पड़ा, 'मुझे अपनी निजी और पेशेवर जिंदगी के बीच एक लाइन खींचने दो. मेरे दिमाग से मत उलझो."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं