
ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) के बर्थडे पर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने शेयर की ये तस्वीर
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आज 45 साल की हुईं ऐश्वर्या राय
कुछ यूं बिताएं खुशी के पल
अभिषेक बच्चन हुए रोमांटिक
भोजपुरी की सपना चौधरी बनीं अक्षरा सिंह, छेड़ी ऐसी धुन बेकाबू हो गए दर्शक- देखें Video
मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाली ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने साल 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था. इस कॉम्पिटीशन में अलग-अलग देशों की 87 मॉडल्स ने हिस्सा लिया था. ऐश्वर्या इसमें भारत को रिप्रेजेंट कर रही थीं. बता दें कि मिस वर्ल्ड का ताज अपने नाम करने वाली ऐश्वर्या दूसरी इंडियन मॉडल हैं. इससे पहले 1966 में मुंबई की रीता फारिया ने यह अवॉर्ड जीता था.
ऐश्वर्या राय आज भले ही बच्चन खानदान की बहू हैं, लेकिन एक वक्त था जब उनका नाम सलमान खान और विवेक ओबेरॉय के साथ जुड़ चुका है. फिलहाल पिछले 11 सालों से जोड़ी साथ है. दोनों की शादी 20 अप्रैल, 2007 को बच्चन फैमिली के बंगले प्रतीक्षा में हुई और रिसेप्शन मुंबई के ताज होटल में रखा गया था. शादी के वक्त ऐश्वर्या राय 33 साल की थीं जबकि अभिषेक की उम्र 31 साल थी. 16 नवंबर, 2011 को उनकी बेटी आराध्या बच्चन का जन्म हुआ. बेटी के जन्म और उनकी परवरिश के लिए ऐश्वर्या ने 5 साल का ब्रेक लिया. 2010 में फिल्म 'गुजारिश' के बाद उन्होंने जज्बा (2015) से फिल्मों में कमबैक किया.
Zero Trailer: आमिर ने 'जीरो' के ट्रेलर को बताया धांसू, शाहरुख ने लगाया गले, फैन्स बोले- सल्लू भाई की कमी है
ऐश्वर्या और अभिषेक ने 7 साल में 'ढाई अक्षर प्रेम के'(2000), 'कुछ ना कहो'(2003), 'बंटी और बबली'(2005), 'उमराव जान'(2005), 'धूम-2'(2006), और 'गुरु'(2007) को मिलाकर 6 फिल्मों में काम किया है, शादी के बाद भी जोड़ी एक साथ कई फिल्मों में दिखीं. कहा जाता है कि फिल्म 'गुरु' के सेट पर अभिषेक ने ऐश्वर्या को प्रपोज किया था.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं