विज्ञापन
This Article is From Jul 03, 2024

फिल्मों में आने से पहले इस विज्ञापन में दिखी थी Aishwarya Rai Bachchan की खूबसूरती, एक्ट्रेस को देखने के लिए इकट्ठा हो जाते थे लोग

ऐश्वर्या राय की खूबसूरत सिर पर खूबसूरती का ताज सजने पहले ही मॉडलिंग की दुनिया में खासा फेम हासिल कर चुकी थी. जिसकी मिसाल है 1996 का वो एड जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

फिल्मों में आने से पहले इस विज्ञापन में दिखी थी Aishwarya Rai Bachchan की खूबसूरती, एक्ट्रेस को देखने के लिए इकट्ठा हो जाते थे लोग
फिल्मों में आने से पहले इस विज्ञापन में दिखी थी ऐश्वर्या राय की खूबसूरती
नई दिल्ली:

ऐश्वर्या राय ने फिल्मों में आने से पहले मॉडलिंग की दुनिया में अच्छा खासा नाम कमाया है. मिस इंडिया मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने से पहले ही मॉडलिंग और एड वर्ल्ड में उनका नाम गूंजने लगा था. सुष्मिता सेन ने खुद एक इंटरव्यू में ये कहा था कि ऐश्वर्या राय से मुकाबला है, ये सुनकर वो भी मिस इंडिया कंटेस्ट लड़ने से डर रही थीं. उनकी मां से मिली हिम्मत के बाद वो कंटेस्ट में जा सकीं. ऐश्वर्या राय की खूबसूरत सिर पर खूबसूरती का ताज सजने पहले ही मॉडलिंग की दुनिया में खासा फेम हासिल कर चुकी थी. जिसकी मिसाल है 1996 का वो एड जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस एड में ऐश्वर्या राय की खूबसूरती आपको दीवाना बना सकती है.

ऐसा है एड

द 90ज इंडिया नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने ऐश्वर्या राय का ये पुराना एड शेयर किया है. इस एड में ऐश्वर्या राय शीतल क्लोदिंग्स के विज्ञापन में दिख रही हैं. ये क्लोदिंग लाइन मेल फीमेल दोनों के कपड़े डिजाइन करने वाली फेशन वियर थी. जिसके एड में ऐश्वर्या राय अलग अलग गेटअप में दिख रही हैं. वो कभी सलवार सूट में दिखती हैं. कभी ट्रेंडी लंहगा चोली में नजर आती हैं. और कभी फ्यूजन वियर में जलवे बिखेरती ही दिखती हैं. ये कहना गलत नहीं होगा कि ऐश्वर्या राय हर ड्रेस और गेटअप में बहुत खूबसूरत लगती हैं.

संजय लीला भंसाली की नंदिनी

इस खूबसूरत एड को देखकर एक यूजर ने लिखा कि इसी एड को देखकर संजय लीला भंसाली को अपनी नंदिनी मिल गई थी. एक अन्य यूजर ने लिखा कि उस समय का फैशन वाकई कमाल का था. एक और यूजर ने लिखा कि इतने हैंडसम और ब्यूटीफुल मॉडल्स अब नहीं मिलते हैं. कुछ यूजर्स ने लिखा कि ये पूरा एड अपनेआप में एक मूवी के बराबर है. कुछ यूजर्स ने इस एड को हम दिल दे चुके सनम मूवी से कंपेयर किया है और लिखा कि ये हैप्पी एंडिंग के साथ बनी मूवी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com