ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन अपने तलाक की अफवाहों के चलते इंटरनेट पर हलचल मचा रहे हैं. फिर भी यह कपल अफवाहों से बेपरवाह है और अपने काम पर फोकस करने में यकीन करता है. अब इन सबके बीच ऐश की एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है. इससे उन्हें लेकर एक नई अपडेट सामने आई है. दरअसल 30 नवंबर को पॉपुलर सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट एड्रियन जैकब्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ एक शानदार सेल्फी पोस्ट की. तस्वीर में देवदास एक्ट्रेस पूरी तरह सजी-धजी दिखाई दे रही हैं. उन्होंने सेल्फी में अपने बेहतरीन मेकअप को दिखाया क्योंकि वह किसी प्रोजेक्ट के लिए शूटिंग के लिए तैयार लग रही थीं.
तस्वीर को शेयर करते हुए, जैकब्स ने लिखा, "काम पर एक शानदार दिन @aishwaryaraibachchan_arb." तस्वीर शेयर होने के तुरंत बाद यह फोटो इंटरनेट पर छा गई. इसमें कई फैन्स ने एक्ट्रेस के काम पर वापस लौटने पर अपनी खुशी जाहिर की. एक फैन ने लिखा, "आखिरकार हमारी क्वीन काम पर वापस आ गई है. ऐश्वर्या राय आपके लिए बहुत खुश हूं." दूसरे फैन ने पूछा, "फिल्म के लिए????" जबकि तीसरे फैन ने लिखा, "ओएमजी मैं खुश हूं" जबकि एक फैन ने उनके लिए लिखा, ऐसे ही आगे बढ़ती रहो क्वीन. एक फैन ने लिखा, "हमें आपको बहुत मिस करते हैं ऐश्वर्या".
Finally our queen is Back to work 😭
— Aishwarya Rai Fan ❤ (@in_aishwarya) November 30, 2024
So happy for you Queen #AishwaryaRai ❤ pic.twitter.com/3VKmlldoPE
पर्सनल फ्रंट पर चल रही हैं मुश्किलें
अभिषेक और ऐश्वर्या ने चल रही अटकलों पर एक चुप्पी बनाए रखी है. अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के वीडियो ने भी सोशल मीडिया पर आग लगा दी है क्योंकि वे अपनी बेटी आराध्या का 13वां जन्मदिन एक साथ मनाने के लिए एक साथ आए थे. इसके अलावा कुछ दिनों पहले मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पोस्ट पर लिखे एक सीक्रेट पोस्ट में अपने परिवार के बारे में अफवाहों पर कड़ी रिएक्शन दिया.
बिग बी ने अपने नोट में लिखा था, "अटकलें तो अटकलें ही हैं...वे बिना कन्फर्म किए लगाए गए झूठे अनुमान हैं." उनके लंबे नोट के एक हिस्से में लिखा था. काम के मोर्चे पर देखें तो आखिरी बार शूजित सरकार की आई वांट टू टॉक में देखे गए जूनियर बच्चन अब अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 में दिखाई देंगे. उनके पास शाहरुख खान की किंग भी पाइपलाइन में है. सुजॉय घोष के डायरेक्शन में बने हार्ड-कोर एक्शन एंटरटेनर में सुहाना खान और अभय वर्मा भी अहम रोल निभाते नजर आएंगे. ऐश ने अभी तक किसी भी प्रोजेक्ट की ऑफीशियल अनाउंसमेंट नहीं की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं