विज्ञापन

कोस्टार्स के साथ अफेयर, 170 करोड़ की नेटवर्थ, 3 आलीशान बंगले, आज एक हिट को तरस रहा है ये स्टार

इस सुपरस्टार का जय वर्धन नाम से लैविश बंगला है जिसकी कीमत 16 करोड़ हैं. साथ ही इनका कोलकाता में भी एक बंगला है और लखनऊ में 90,000 स्क्वायर फीट फार्म हाउस के मालिक हैं जिसे वो अक्सर पार्टीज, वेकेशन और मीटिंग्स के लिए इस्तेमाल करते हैं.

कोस्टार्स के साथ अफेयर, 170 करोड़ की नेटवर्थ, 3 आलीशान बंगले, आज एक हिट को तरस रहा है ये स्टार
इस स्टार को पहचाना आपने ?
नई दिल्ली:

ये स्टार मशहूर बॉलीवुड एक्टर के साथ इंडस्ट्री का नामी चेहरा रह चुके हैं. अपने डांस मूव्स, कॉमेडी और डायलॉग डिलीवरी से जीता करोड़ो लोगों का दिल, बेशुमार शोहरत कमाई और अब 150-170 करोड़ नेट वर्थ के साथ 3 शानदार बंगलों के मालिक हैं. हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड स्टार गोविंदा की जो हाल में पत्नी सुनीता के साथ डाइवोर्स की खबर को लेकर सुर्खियों में थे. क्या आपको पता है 61 साल के गोविंदा इंडस्ट्री के रिचेस्ट स्टार्स की लिस्ट में शामिल हैं जिनकी नेट वर्थ 170 करोड़ हैं और मुंबई में 3 बंगलों के मालिक हैं. 

गोविंदा का जय वर्धन नाम से लैविश बंगला है जिसकी कीमत 16 करोड़ हैं. साथ ही इनका कोलकाता में भी एक बंगला है और लखनऊ में 90,000 स्क्वायर फीट फार्म हाउस के मालिक हैं जिसे वो अक्सर पार्टीज, वेकेशन और मीटिंग्स के लिए इस्तेमाल करते हैं. इसके अलावा उनके पास महंगी गाड़ियों की कलेक्शन भी हैं जिसमें से एक मर्सिडीज C220D है, जिसकी कीमत 43 लाख और मर्सिडीज बेंज GLC, जिसकी कीमत 63 लाख है.

आपको बता दें की उनकी 150 से 170 करोड़ नेट वर्थ के सोर्स ब्रांड प्रमोशन और रियल एस्टेट हैं. इसके अलावा लोहिया पार्क और मड आइलैंड में उनकी प्रॉपर्टी भी हैं जहां अपने मध आइलैंड की प्रॉपर्टी ये फिल्म शूट्स के लिए इस्तेमाल करते हैं. 

गोविंदा ने बॉलीवुड डेब्यू साल 1986 की फिल्म लव 86 से किया जिससे उन्हें खूब शोहरत मिली. अपने करियर में 130 से ज्यादा फिल्में कर चुके गोविंदा की राजा बाबू, दीवाना मस्ताना, कुली न.1, हसीना मान जाएगी जैसी कुछ यादगार फिल्में हैं. 1990s में गोविंदा बतौर बिग्गेस्ट सुपरस्टार जाने जाते थे और इन्हें आखरी बार साल 2019 की फिल्म रंगीला राजा में देखा गया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: