दादी के साथ थिरकतीं एक्ट्रेस अदा शर्मा.
नई दिल्ली:
सोशल मीडिया साइट्स पर स्टार अपने वीडियो डालते हैं और ऐसा ही कुछ '1920' और 'कमांडो 2' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं अदा शर्मा ने भी किया है. अदा शर्मा ने एक डांस वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वे एक अनोखे पार्टनर के साथ डांस कर रही हैं. ये पार्टनर और कोई नहीं उनकी दादी हैं. अदा के साथ उनकी दादी तुलसी सुंदर पूरी मस्ती के साथ नाच रही हैं, और अपनी पोती के एक्शंस के साथ मैच करने की कोशिश कर रही हैं. ये वीडियो बहुत ही खूबसूरत बन पड़ा है. अदा के डांस मूव्ज जहां मस्ती भरे हैं, वहीं उनकी दादी भी अपने सधे हुए हाथ दिखा रही हैं, और डांस करते हुए बहुत ही क्यूट लग रही हैं. अदा के इस वीडियो को महज 4 घंटे में 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
प्रैक्टिस के बिना अवॉर्ड शो के स्टेज पर उतरीं एक्ट्रेस, बैली डांस से चौंकाया; देखें Video
अदा शर्मा ने इस वीडियो के साथ लिखा हैः "अपने डांस पार्टनर को टैग करें, मेरी डांस पार्टनर तो मेरी दादी हैं. संडे की मेरी प्रेरणा हैं, मेरी जिंदगी की सबसे सकारात्मक इंसान, बिल्कुल भी सुस्त नहीं, बहुत ही जबरदस्त, मस्तमौला और बहुत ही मेहनती! और अब मेरी डांस टीचर भी हैं."
Viral Video: चूहे ने उड़ा दिए इस एक्ट्रेस के होश, डर के मारे चढ़ गईं जज के सोफे पर और फिर...
VIDEO: विद्युत और अदा शर्मा से खास मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
प्रैक्टिस के बिना अवॉर्ड शो के स्टेज पर उतरीं एक्ट्रेस, बैली डांस से चौंकाया; देखें Video
अदा शर्मा ने इस वीडियो के साथ लिखा हैः "अपने डांस पार्टनर को टैग करें, मेरी डांस पार्टनर तो मेरी दादी हैं. संडे की मेरी प्रेरणा हैं, मेरी जिंदगी की सबसे सकारात्मक इंसान, बिल्कुल भी सुस्त नहीं, बहुत ही जबरदस्त, मस्तमौला और बहुत ही मेहनती! और अब मेरी डांस टीचर भी हैं."
Viral Video: चूहे ने उड़ा दिए इस एक्ट्रेस के होश, डर के मारे चढ़ गईं जज के सोफे पर और फिर...
अदा शर्मा ने 2008 में फिल्म '1920' से डेब्यू किया था. अदा ने 'हम हैं राही कार के' और 'हंसी तो फंसी' जैसी फिल्मों में काम किया है लेकिन ये फिल्में ज्यादा चल नहीं सकीं. वे विद्युत जमवाल के साथ 'कमांडो 2' में नजर आई थीं, और इस फिल्म में उनके रोल को पसंद भी किया गया था.
VIDEO: विद्युत और अदा शर्मा से खास मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं