विज्ञापन

आमिर खान ने गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट को मां से मिलवाया, वायरल हुई ये तस्वीरें

पूरा खान परिवार मदर्स डे पर जीनत हुसैन को सरप्राइज देने के लिए एक साथ आया और अब हमें इस सेलिब्रेशन की इनसाइड तस्वीरें देखने को मिली हैं.

आमिर खान ने गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट को मां से मिलवाया, वायरल हुई ये तस्वीरें
आमिर खान की मां से मिलीं गौरी
नई दिल्ली:

आमिर खान और उनकी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट को रविवार (11 मई) को मुंबई में पैपराजी ने देखा. यह कपल मदर्स डे पर आमिर की मां जीनत हुसैन को सरप्राइज देने जा रहा था. ऐसा लग रहा है कि पूरा खान परिवार मदर्स डे पर जीनत हुसैन को सरप्राइज देने के लिए एक साथ आया और अब हमें इस सेलिब्रेशन की इनसाइड तस्वीरें देखने को मिली हैं. एक तस्वीर में आमिर अपनी मां जीनत और बहन निखत हेगड़े के साथ पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि एक दूसरी ग्रुप पिक्चर में उनकी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट सभी के साथ खड़ी हैं और सुपरस्टार की मां केक काट रही हैं.

मदर्स डे सेलिब्रेशन घर पर ही हुई एक पर्सनल पार्टी लग रहा था. एक तस्वीर में आमिर की मां जीनत हुसैन को 'मॉम' लिखे चॉकलेट केक के सामने बैठे हुए खुश देखा जा सकता है. टेबल पर कई गुलदस्ते भी रखे हुए हैं और निखत हेगड़े उनके बगल में खड़ी दिखाई दे रही हैं. इस बीच एक तस्वीर में जीनत हुसैन को केक काटते हुए अपने करीबियों से घिरा हुआ दिखाया गया है. इस ग्रुप फोटो में आमिर की गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट हैं जो एक ब्लू क्रॉप शर्ट और काली पैंट में दिखाई दे रही हैं.

परिवार के साथ सेलिब्रेशन में शामिल थीं गौरी

परिवार के साथ सेलिब्रेशन में शामिल थीं गौरी

हालांकि आमिर उस तस्वीर में नहीं दिखाई दे रहे हैं लेकिन वे दूसरी तस्वीर में दिखाई दे रहे हैं जिसमें वे अपनी बहन निखत, उनकी मां जीनत हुसैन और अपनी भतीजी के साथ पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि आमिर ने अपने 60वें जन्मदिन से पहले मीडिया से मीट एंड ग्रीट के दौरान अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट को इंट्रोड्यूस करवाया. 

आमिर खान ने बहन के साथ किया पोज

आमिर खान ने बहन के साथ किया पोज

मूल रूप से बेंगलुरु की रहने वाली गौरी और आमिर एक-दूसरे को 25 साल से जानते थे, लेकिन करीब डेढ़ साल पहले जब वे मुंबई आईं, तो फिर से एक-दूसरे से जुड़ गए. एक्टर ने कहा, "हम संयोग से मिले, हम संपर्क में रहे और फिर यह सब अपने-आप हो गया."

आमिर खान की पहली शादी रीना दत्ता से हुई थी, जिनसे उन्होंने 1986 में शादी की थी. उनके दो बच्चे हैं: आइरा खान और जुनैद खान है. 2002 में दोनों का तलाक हो गया. बाद में खान ने 2005 में फिल्म डायरेक्टर किरण राव से शादी की और 2021 में, उन्होंने अपने तलाक की अनाउंसमेंट की. उनका एक बेटा आजाद है जो सरोगेसी के जरिए पैदा हुआ था. आमिर खान अपनी दोनों एक्स वाइफ, रीना दत्ता और किरण राव के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com