'आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपैया' के ये स्टार अब बॉलीवुड से हैं गायब, 23 साल बाद विजय आनंद को पहचानना होगा फैंस के लिए मुश्किल

2001 में अपने मामा के नक्शेकदम पर चलकर विनय ने बॉलीवुड की राह पकड़ी लेकिन इस राह पर उनको कुछ हासिल ना हुआ. इसके बाद उन्होंने भोजपुरी फिल्मों में काम किया और...

'आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपैया' के ये स्टार अब बॉलीवुड से हैं गायब, 23 साल बाद विजय आनंद को पहचानना होगा फैंस के लिए मुश्किल

आमदनी अठन्नी खर्चा रुपय्या के इस एक्टर का बदला लुक

नई दिल्ली:

आपको 2001 में आई गोविंदा और जूही चावला की फिल्म आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया (Aamdani Atthanni Kharcha Rupaiya) याद होगी. इस फिल्म में गोविंदा और जूही चावला के साथ साथ ढेर सारे कलाकारों ने काम किया था जिसमें जॉनी लीवर, चंद्रचूड़ सिंह, तब्बू, ईशा कोप्पिकर और विनय आनंद शामिल थे. विनय आनंद ने इस फिल्म के जरिए अच्छा खास नेम और फेम कमाया था. विनय आनंद गोविंदा के भांजे हैं और इन्होंने हिंदी के साथ साथ भोजपुरी फिल्मो में काम किया है. विनय आनंद ने 2015 के बाद हिंदी की किसी बड़ी फिल्म में काम नहीं किया है लेकिन वो भोजपुरी सिनेमा का चेहरा बन चुके हैं.

चलिए जानते हैं कि विनय आनंद आजकल कहां हैं और क्या कर रहे हैं.

 बॉलीवुड में नहीं मिला मनचाहा मुकाम 
जब बॉलीवुड में मनचाहा मुकाम नहीं मिला तो विनय ने भोजपुरी सिनेमा की तरफ रुख किया और वहां उनको धुंआधार सफलता मिली. उन्होंने ढेर सारी फिल्में की और उनकी कई फिल्में सुपरहिट साबित हुईं. विनय की माई के कर्ज, भइल तोहरा से प्यार, कजरा मोहब्बत वाला, होके तू रहबू हमार, बिहारी रिक्शावाला, बृजवा जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट हुई हैं. भोजपुरी फिल्मों के अलावा विनय आनंद ने अपने म्यूजिक एलबम भी निकाले और कई शानदार गाने गाए हैं. उनकी पत्नी ज्योति आनंद ने विनय के लिए कई गाने लिखे हैं और उनके एलबम रिलीज किए.

2001 में आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया के विनय के मुकाबले इस दौर के विनय काफी बदल चुके हैं. उनका चेहरा मोहरा तो बदल ही चुका है, साथ ही उनकी फिटनेस भी गजब की गई है. विनय आनंद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लाइव अपडेट्स डालते रहते हैं. वो भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार कहलाते हैं जिसने निरहुआ समेत कई बड़े स्टारों के साथ स्क्रीन शेयर की है.