धुरंधर ने रिलीज के साथ ही दर्शकों को अपनी दुनिया में खींच लिया. राजनीति, जुर्म और सत्ता की खतरनाक जुगलबंदी, रहमान डकैत का खौफ और डोंगा जैसे किरदार, सब कुछ फिल्म से बांधे रखता है. स्क्रीन पर हर सीन में तनाव है, हर संवाद में वजन भी है. फिल्म की स्पीड भी बेहतरीन है. जो फिल्म की छोटी मोटी गलतियों की तरफ ध्यान जाने ही नहीं देती. फिर भी कुछ दर्शकों ने फिल्म में कुछ गलतियां पकड़ ही ली हैं. ये चूक किसी छोटे सीन की नहीं, बल्कि यालिना, हमजा और उसके पिता जमी़ल जलाली जैसे अहम किरदारों से जुड़ी है. धुरंधर 250 करोड़ के बजट में अभी तक 600 करोड़ रुपये के कमाई के आंकड़े को पार कर चुकी है.
ये भी पढ़े: बॉर्डर 2 में सनी देओल के डायलॉग ने जगाया जोश, मगर VFX ने किया मजा किरकिरा, जानें क्या बोले लोग
One thing I didn't understand in Dhurandhar was
— PrinCe (@Prince8bx) December 15, 2025
Yalina was in love with Hamza, but Jameel Jalali (her father) had no idea about it, when she started living with Hamza, Jameel believed she had been kidnapped
From his point of view his daughter was missing for several days. Yet… pic.twitter.com/8kuGTkFswt
यालिना हुई गायब
ट्विटर पर एक यूजर ने इस चूक की तरफ इशारा किया है. फिल्म के मुताबिक यालिना हमजा से प्यार करती है और अपनी मर्जी से उसके साथ रहने लगती है. ये बात उसके पिता जमी़ल जलाली को बिल्कुल नहीं पता. जब यालिना कई दिनों तक घर नहीं लौटती, तो जमी़ल मान लेता है कि उसकी बेटी का अपहरण हो गया है. यहीं से यूजर को बड़ी कमी नजर आई है. यूजर के मुताबिक एक आम पिता भी इस हालात में जमीन आसमान एक कर देता है, फिर जमी़ल तो देश की सियासत का बड़ा नाम है. नेशनल असेंबली का मेंबर है. उसकी पहुंच, ताकत और रसूख फिल्म में बार-बार दिखाया गया है. ऐसे में बेटी के गायब होने पर उसका सिर्फ मान लेना और चुप बैठ जाना हजम नहीं होता.
हैरान करने वाली खामोशी
अगर किसी सीनियर पॉलिटिशियन की बेटी लापता हो जाए, तो हंगामा तय है. पुलिस, एजेंसियां, मीडिया, सब हरकत में आ जाते हैं. लेकिन धुरंधर में ऐसा कुछ नहीं होता. न कोई बड़ा सर्च ऑपरेशन, न हमजा तक पहुंचने की कोशिश, न ही जमी़ल की तरफ से कोई ठोस कदम. यही वो जगह है, जहां फिल्म की दमदार कहानी में बड़ा लूप होल नजर आता है..
धुरंधर वैसे तो एक एंगेजिंग और असरदार फिल्म है. लेकिन यालिना वाले एंगल पर कुछ यूजर्स ने एक खामी तो पकड़ ही ली है. क्या आपको भी फिल्म ये बात खली या फिर ये पोस्ट देखने के बाद आप उस सीन की कमी को महसूस कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं