विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2018

2.0 Teaser: रजनीकांत और अक्षय कुमार ने गणेश चतुर्थी पर फैन्स को दिया सरप्राइज, होश उड़ा देगा 2.0 का टीजर

2.0 Teaser: सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) और बॉलीवुज के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने गणेश चतुर्थी पर अपने फैन्स को जोरदार सरप्राइज दिया है. '2.0' का टीजर बेहतरीन है.

2.0 Teaser: रजनीकांत और अक्षय कुमार ने गणेश चतुर्थी पर फैन्स को दिया सरप्राइज, होश उड़ा देगा 2.0 का टीजर
2.0 Teaser: रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म '2.0' का टीजर रिलीज
नई दिल्ली: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) एक बार फिर 'चिट्टी' के रोल में धमाका मचाने के लिए पर्दे पर वापस आ रहे हैं. '2.0' फिल्म का टीजर (2.0 Teaser) आखिरकार रिलीज हो चुका है, जो साल 2010 में आई फिल्म 'रोबोट' का दूसरा पार्ट है. गणेश चतुर्थी के मौके पर सुबह 9 बजे रिलीज हुआ यह टीजर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. इस फिल्म में भले ही लीड रोल सुपरस्टार रजनीकांत कर रहे हों, लेकिन विलेन का किरदार निभा रहे बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) 'सेंटर ऑफ अट्रैक्शन' होंगे. कुल 1 मिनट 31 सेकेंड के दिखाए गए ट्रेलर में शहर भर में मौजूद लोगों के पास मोबाइल फोन को विलेन अपने पास चुंबकीय ताकत से खींच लेता है. इसके बाद चील के रूप में पूरे शहर में आतंक मचा देता है. 

टाइगर श्रॉफ ने ऋतिक रोशन और दिशा पटानी की फेक न्यूज पर तोड़ी चुप्पी, बोले- बेवकूफाना अफवाह है

हालांकि पावरफुल विलेन से लड़ने के लिए 'रोबोट' फिल्म की ही तरह सुपर पॉवर का यूज करने के लिए साइंटिस्ट डॉक्टर वसीगरन बने रजनीकांत 'चिट्टी' को बुलाते हैं. देखना यह होगा कि लोगों के पास से मोबाइल फोन के गायब होने की क्या वजह हो सकती है.
 
यह वीडियो मशहूर प्रोड्यूसर करण जौहर ने धर्मा प्रोडक्शन के यूट्यूब चैनल पर रिलीज की. टीजर के रिलीज होने के सिर्फ 1 घंटे के भीतर ही लगभग 4 लाख व्यूज आ गए. यह टीजर जल्द ही यूट्यूब पर ट्रेंड करता हुआ दिखाई देगा. अक्षय कुमार इस फिल्म में साइंटिस्ट डॉक्टर रिचर्ड के नाम से जाने जाएंगे.

देखें टीजर-


टाइगर श्रॉफ ने फिर लगाई चौंका देने वाली छलांग, घर पर भूलकर भी न करें Try... देखें Video

बाद में डॉक्टर रिचर्ड और चिट्टी के बीच आमना-सामना करते हुए देखा जाएगा. बता दें, '2.0' में पहली बार अक्षय और रजनीकांत साथ नजर आएंगे. फिल्म में सुधांशु पांडे और आदिल हुसैन जैसे स्टार्स भी हैं. फिल्म में संगीत ऑस्कर विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान ने दिया है. यह फिल्म 2010 में आई फिल्म 'एंथिरन' (रोबोट) की सीक्वल है, जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन भी थीं. ऐश्वर्या की जगह फिल्म '2.0' में एमी जैक्सन नजर आएंगी.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com