भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की सुपरहिट जोड़ी दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) अपने फैन्स के लिए जबरदस्त तोहफा लेकर आई है. निरहुआ (Nirahua) और आम्रपाली की जोड़ी का भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Song) यूट्यूब पर जमकर धूम मचा रहा है. भोजपुरी सॉन्ग 'आवा ऐ आम्रपाली निरहुआ रंग डाली (Aawa Ae Amarpali Nirahua Rang Dali)' एक बार फिर से सोशल मीडिया पर खूब देखा और सुना जा रहा है. इस भोजपुरी वीडियो में दिनेश लाल यादव निरहुआ (Nirahua) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) की नोक-झोंक बहुत ही कमाल की है.
Sapna Choudhary ने 'कजरा मोहब्बत वाला' सॉन्ग पर इशारों से जीता दिल, Viral हुआ वीडियो
भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) और यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) का यह सॉन्ग 'आवा रे आम्रपाली निरहुआ रंग डाली' अल्बम से है. इस सॉन्ग को निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने गाया है. होली के इस चटपटे भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Holi Song) का म्यूजिक ओम झा ने दिया है. होली के इस गाने में निरहुआ और आम्रपाली दुबे का डांस भी कमाल है, और दोनों शानदार लग रहे हैं.
करीना कपूर ने कंगना रनौत पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- जल्द ही देखूंगी 'Manikarnika'
दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) की जोड़ी जब भी साथ आती है, धमाल होना तय रहता है. निरहुआ और आम्रपाली की लेटेस्ट फिल्म 'निरहुआ चलल लंदन (Nirahua Chalal London)' वैलेंटाइन्स डे के मौके पर रिलीज हुई थी, और फिल्म को खूब पसंद किया जा रहा है. फिल्म से जुड़े सूत्र फिल्म को लेकर अच्छी रिपोर्ट बता रहे हैं. वैसे भी निरहुआ और आम्रपाली दुबे की 'निरहुआ चलल लंदन' के सॉन्ग यूट्यूब (YouTube) पर जमकर तहलका मचा रहे हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं