Bhojpuri Cinema: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के लेटेस्ट भोजपुरी सॉन्ग 'जाना तानी जान ना बदल सकेलू तू' (Jana Tani Jaan Na Badal Sakelu Tu) ने टीजर ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर तहलका मचा दिया है. इस भोजपुरी सॉन्ग के टीजर को कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने में भोजपुरी सिनेमा की सबसे पॉपुलर खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) की जोड़ी नजर आ रही हैं. दोनों की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है. इस वीडियो ने धमा मचा दिया है.
सिंघम, सिम्बा और सूर्यवंशी एक साथ आए नजर, अजय देवगन बोले- माझी बिल्कुल सटकली नाहीं...
खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) के इस गाने के बोल आजाद सिंह ने लिखे हैं, जबकि इसका म्यूजिक मधुकर आनंद ने दिया है. खेसारी लाल यादव का यह गाना 'बागी: एक योद्धा' फिल्म का है. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे भोजपुरी दर्शकों ने खूब प्यार दिया था. इस फिल्म में खेसारी लाल यादव, काजव राघवानी, रितू सिंह, प्रकाश जैश, माया यादव मुख्य भूमिकओं में हैं.
खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) की जोड़ी वैसी भी भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) में हमेशा ही कमाल करती आई है. भोजपुरी गाना हो या कोई फिल्म, दोनों की जोड़ी हमेशा कोई न कोई धमाल जरूर मचाती है. साल 2018 में आई उनकी फिल्म 'संघर्ष' ने भी दर्शकों का खूब दिल जीता था. आने वाले समय में भी खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी कई फिल्मों में साथ नजर आएंगे. खेसारी लाल यादव की फिल्मों के लिए वैसे भी लोग बेताब रहते हैं.
VIDEO: Rekha ने इस एक्टर के साथ दीं 15 सुपरहिट फिल्में तो 'उमराव जान' के लिए मिला नेशनल अवॉर्ड
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं