विज्ञापन
This Article is From Mar 06, 2019

Bhojpuri Cinema: आम्रपाली दुबे कर बैठीं जिद, बोलीं- हमका चऊमीन मंगाइ दो ऐ सैंया...देखें Video

आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) में सुपरहिट है. आम्रपाली दुबे अब नया धमाकेदार वीडियो लेकर आई हैं.

Bhojpuri Cinema: आम्रपाली दुबे कर बैठीं  जिद, बोलीं- हमका चऊमीन मंगाइ दो ऐ सैंया...देखें Video
Bhojpuri Cinema: आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) का नया वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) में सुपरहिट है. आम्रपाली दुबे की कुछ दिन पहले  निरहुआ (Nirahua) के साथ 'निरहुआ चलल लंदन' फिल्म रिलीज हुई थी, और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला था. आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) का नया वीडिडो वायरल हुआ है, जिसमें वे निरहुआ (Nirahua) के सॉन्ग पर जमकर अदाएं दिखा रही हैं और आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) के इस भोजपुरी वीडियो (Bhojpuri Video) को खूब पसंद भी किया जा रहा है.

सपना चौधरी की मम्मी ने कराई बॉलिंग तो सोनी दीदी ने मारा चौका, Video हुआ वायरल

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aamrapali (@aamrapali1101) on

Total Dhamaal Box Office Collection Day 11: अजय देवगन की 'टोटल धमाल' की शानदार कमाई, किया इतना कलेक्शन

आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वे भरपूर मस्ती करती नजर आ रही हैं. आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) ने इस वीडियो के साथ लिखा हैः निरहुआ फैन. इस तरह आम्रपाली दुबे एक बार फिर अपने फैन्स का दिल जीतने में कामयाब रही हैं. वैसे भी अपने सॉन्ग्स के जरिये आम्रपाली दुबे यूट्यूब (YouTube) पर छाई रहती हैं, और उन्हें यूट्यूब क्वीन भी कहा जाता है.

अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' का First Look रिलीज, रोहित शेट्टी संग मिलकर छीनी सलमान खान से 2020 की Eid

Sapna Choudhary का रोमांटिक अंदाज हुआ वायरल, बोलीं- तुझे प्यार करते-करते तेरी नींद तक उड़ा दूं...देखें Viral Video

आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) का यूट्यूब पर सबसे सुपरहिट 'राते दिया बुताके' है, जिसमें वे आम्रपाली दुबे भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) के साथ नजर आ रही हैं. वैसे भी भोजपुरी सिनेमा की धड़कन आम्रपाली दुबे की 'बॉर्डर' पिछले साल रिलीज हुई थी, और फिल्म को काफी पसंद भी किया गया था. लेकिन 'निरहुआ चलल लंदन (Nirahua Chalal London)' से भी वे तहलका मचा चुकी हैं.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com