-
'वाह मेरे शेर' : कोर्ट में बवाल का नेतृत्व करने वाले को पहनाई गई माला और मिली मुबारकबाद
दिल्ली के वकीलों के एक समूह जिसने इस हफ्ते दो-दो बार पत्रकारों और छात्रों पर हमला किया, साथ ही देशद्रोह के आरोपी जेएनयू के छात्र नेता पर भी हमला किया, सोशल मीडिया पर ये एक-दूसरे को इस बात पर मुबारकबाद दे रहे हैं कि 'जो काम सरकार और सेना नहीं कर सकी वो हमने कर दिखाया।'
- फ़रवरी 18, 2016 23:33 pm IST
- Edited by: Mohd Asim, Barkha Dutt and Ruby Dhingra