इस वजह से हिमा दास नहीं ले पाएंगी वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हिस्सा

इस वजह से हिमा दास नहीं ले पाएंगी वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हिस्सा

Hima Das की फाइल फोटो

खास बातें

  • न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट के दौरान हुई थी शिकायत
  • इससे पहले उन्हें किया जा चुका है सस्पेंड
  • 6 टेस्ट, 36 वनडे और 22 टी20I खेल चुके हैं
नई दिल्ली:

अनुभवी स्प्रिंटर हिमा दास (Hima Das) आगामी विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप (World Atheletics Championships) में भाग नहीं ले पाएंगी.  भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी. पिछले दिनों हिमा दास ने दुनिया की अलग-अलग मीट में हिस्सा लेते हुए कई पदकों पर कब्जा किया था, लेकिन अब यह उनके लिए थोड़े दुर्भग्य की बात है कि वह विश्व एथलेटिक्स चैंपियनिश में हिस्सा नहीं ले पाएंगी. 

यह भी पढ़ें:  कुछ ऐसे हुई पीवी सिंधु की स्तब्धकारी हार, चीन ओपन से हुईं बाहर
 
एएफआई ने लिखा, "पीठ में चोट के कारण हिमा दास दोहा में होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के 400 मीटर दौड़ में दुर्भाग्यवश भाग नहीं ले पाएंगी." एएफआई ने नौ सितम्बर को ही चार गुणा 400 मीटर रिले और चार गुणा 400 मीटर मिश्रित रिले टीम के लिए हिमा को सात महिलाओं के साथ टीम में शामिल किया था. 

यह भी पढ़ें:  हिमा दास और मोहम्मद अनस ने अपने-अपने वर्ग में स्वर्ण पदक जीता


हिमा ने इस साल जुलाई से लेकर अगस्त के बीच में छह स्वर्ण पदक जीते हैं. विश्व चैम्पियनशिप का आयोजन 27 सितम्बर से छह अक्टूबर तक दोहा में होना है.

VIDEO:  कुछ दिन पहले पीवी सिंधु ने एनडीटीवी से खास बात की थी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वहीं, दुती चंद को आईएएएफ के निमंत्रण के बाद 100 मीटर रेस के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था.