• होम
  • ज्योतिष
  • चंद्रमा का कुंडली के सातवें भाव में कैसा होता है प्रभाव, जानिए कुछ खास बातें

चंद्रमा का कुंडली के सातवें भाव में कैसा होता है प्रभाव, जानिए कुछ खास बातें

चंद्रमा के प्रभाव से जातक की काफी यात्राएं हो सकती हैं. विदेश जाने की इच्छा भी पूरी हो सकती है. इनमें दूसरों के प्रति काफी सहानुभूति की भावना देखने को मिलती है.

Edited by Updated : November 13, 2024 6:55 AM IST
चंद्रमा का कुंडली के सातवें भाव में कैसा होता है प्रभाव, जानिए कुछ खास बातें
सातवें भाव में चंद्रमा रिश्तों के लिहाज से भी अच्छे माने जाते हैं.
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Astrology: कुंडली के सातवें भाव में चंद्रमा अच्छे माने जाते हैं. इस भाव में चंद्रमा के प्रभाव से जातक को बेहतर जीवनसाथी की प्राप्ति होती है. कुंडली के सातवें भाव से विवाह और साझेदारी के साथ मुकदमों आदि की भी जानकारी मिलती है. ऐसे लोग अपनों के प्रति काफी केयरिंग होते हैं और इनका करीबियों के साथ बेहतर और मजबूत संबंध होता है. सातवें भाव के स्वामी ग्रह शुक्र और इसके कारक ग्रह शुक्र और बुध होते हैं. ऐसे में जातक पर इन ग्रहों का प्रभाव देखने को मिलता है.

चंद्रमा के सकारात्मक प्रभाव

चंद्रमा के प्रभाव से जातक की काफी यात्राएं हो सकती हैं. विदेश जाने की इच्छा भी पूरी हो सकती है. इनमें दूसरों के प्रति काफी सहानुभूति की भावना देखने को मिलती है. चंद्रमा के प्रभाव से व्यक्ति को बिजनेस में भी लाभ होता है. वाद-विवाद में भी उसे सफलता मिल सकती है. ऐसे लोग शांत और सौम्य होते हैं. ऐसे लोगों का विवाह के बाद भाग्योदय हो सकता है.

चंद्रमा के नकारात्मक प्रभाव

चंद्रमा के प्रभाव से कई बार जातकों में धैर्य की कमी भी हो सकती है. सातवें भाव में चंद्रमा के प्रभाव से कई बार रिश्तों पर विपरीत प्रभाव भी देखने को मिल सकता है. चंद्रमा आपकी भावनात्मक स्थिति पर भी प्रभाव डालते हैं जिसका असर आपके रिश्तों पर भी पड़ सकता है और आपसी संबंधों में खटास भी हो सकती है.

वैवाहिक जीवन पर प्रभाव

सातवें भाव में चंद्रमा रिश्तों के लिहाज से भी अच्छे माने जाते हैं. आपका विवाह समय से पहले हो सकता है. जातक को अच्छा जीवनसाथी मिल सकता है. आपका पार्टनर घर और परिवार की जिम्मेदारी उठाने वाला हो सकता है. इतना ही नहीं चंद्रमा के प्रभाव से आपका जीवनसाथी मिलनसार प्रवृत्ति वाला होने के साथ ही सबको साथ लेकर चलने वाला होता है. कुल मिलाकर देखा जाए तो सातवें भाव में चंद्रमा के प्रभाव से वैवाहिक जीवन सुखमय होता है.

करियर पर प्रभाव

सातवें भाव में चंद्रमा के करियर पर प्रभाव की बात करें तो जातक को बिजनेस में अच्छी सफलता मिलने के योग बनते हैं. आपको व्यापार में भी सफलता मिलेगी. चंद्रमा के प्रभाव से जातक व्यापारी और अधिवक्ता भी हो सकता है. इनकी नेतृत्व क्षमता भी बेहतर होती है, जिसका प्रभाव करियर पर भी देखने को मिल सकता है. व्यक्ति को होटल, केमिकल के साथ ही आयात-निर्यात के कार्यों में भी सफलता मिल सकती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)