• होम
  • ज्योतिष
  • गुरु के नक्षत्र परिवर्तन से किसका बढ़ेगा करियर-कारोबार और किन्हें तरक्की के लिए करना होगा इंतजार 

गुरु के नक्षत्र परिवर्तन से किसका बढ़ेगा करियर-कारोबार और किन्हें तरक्की के लिए करना होगा इंतजार 

Jupiter Transit 2025: ज्योतिष में सुख-सौभाग्य के कारक माने जाने वाले बृहस्पति 13 अगस्त को आर्द्रा नक्षत्र से निकलकर पुनर्वसु नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. गुरु का यह नक्षत्र परिवर्तन 12 राशियों के करियर-कारोबार, आर्थिक स्थिति और रिश्ते-नाते आदि के लिए कैसा रहने वाला है, जानने के लिए पढ़ें ये लेख.

Posted by Updated : August 12, 2025 1:34 PM IST
गुरु के नक्षत्र परिवर्तन से किसका बढ़ेगा करियर-कारोबार और किन्हें तरक्की के लिए करना होगा इंतजार 
गुरु के नक्षत्र परिवर्तन का 12 राशियों पर प्रभाव 
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Guru Ka Nakshatra Parivartan 2025: ग्रह हर वक्त गतिमान रहते हैं. इस दौरान वे एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं. इसी तरह ग्रह अपना नक्षत्र परिवर्तन भी करते हैं और एक नक्षत्र से दूसरे नक्षत्र में प्रवेश करते हैं. ग्रहों के इस नक्षत्र परिवर्तन का प्रभाव राशिचक्र की सभी 12 राशियों पर देखने को मिलता है. इस क्रम में 13 अगस्त को देवगुरु बृहस्पति (Brihaspati) अपना नक्षत्र परिवर्तन कर रहे हैं. वर्तमान में गुरु आर्द्रा नक्षत्र में में हैं और 13 अगस्त को वे आर्द्रा नक्षत्र से निकलकर पुनर्वसु नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. गरु को शुभ ग्रह माना जाता है. वहीं गुरु पुनर्वसु नक्षत्र (Punarvasu nakshatra) के स्वामी भी हैं. पुनर्वसु नक्षत्र सकारात्मकता और बौद्धिक विकास के कारक भी माने जाते हैं. गुरु के इस नक्षत्र परिवर्तन का असर सभी राशि वाले जातकों पर देखने को मिलेगा.

मेष राशि

मेष राशि वाले जातकों के लिए गुरु का यह नक्षत्र परिवर्तन अच्छा साबित होगी. आपके रिश्ते बेहतर रहेंगे. वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा. भाई-बहनों के साथ भी रिश्ते में सुधार होगा. अभी आपको भाग्य का साथ मिलेगा. आय के नए स्रोत बनेंगे, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी. इस अवधि में आपकी रचनात्मकता भी बेहतर होगी. इस अवधि में आपका करियर बेहतर चलेगा.

वृषभ राशि

गुरु के इस नक्षत्र परिवर्तन का असर मेष राशि वाले लोगों पर देखने को मिलेगा. गोचर के प्रभाव से जातकों के स्वभाव में विनम्रता आएगी. इस अवधि में आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी. नौकरी में प्रमोशन भी हो सकता है. सरकारी क्षेत्र से भी लाभ होगा. इस अवधि में निवेश से भी लाभ होगा. इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति भी बेहतर रहेगी. हालांकि, आपको इन मामलों में बड़ों की सलाह लेकर आगे बढ़ने की जरूरत है.

मिथुन राशि

अभी बृहस्पति मिथुन राशि में ही मौजूद हैं. ऐसे में गुरु के नक्षत्र परिवर्तन का फायदा भी इन जातकों को होगा. जातकों को इस अवधि में बेहतर परिणाम मिलेंगे. पारिवारिक माहौल बेहतर रहेगी. आपकी आय में भी वृद्धि होगी. इस दौरान आपकी यात्रा के भी योग बन सकते हैं. विद्यार्थियों के लिए भी यह समय अच्छा रहेगा. स्वास्थ्य के लिहाज से भी यह समय अच्छा रहेगा.

कर्क राशि

गुरु का नक्षत्र परिवर्तन कर्क राशि वाले लोगों के लिए अच्छा रहेगा. गोचर के इस प्रभाव से आपकी इच्छाएं पूरी होंगी. स्वभाव से भी वे काफी उदार होंगे. हालांकि इस अवधि में आपके खर्चों में भी वृद्धि होगी. जो लोग मेडिकल फिल्ड से जुड़े हैं, उन्हें भी आर्थिक लाभ होगा. आप प्रॉपर्टी की भी खरीदारी कर सकते हैं. इस अवधि में यात्रा से भी आपको लाभ होगा.

सिंह राशि

सिंह राशि वाले लोगों के लिए गुरु का यह नक्षत्र परिवर्तन सकारात्मक साबित होने जा रहा है. इस अवधि में आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी. आय में वृद्धि हो सकती है. करियर भी अच्छा रहेगा और आपके कारोबार में भी वृद्धि हो सकती है.

गजलक्ष्मी से लेकर गजेंद्र मोक्ष तक कैसे जुड़ा हाथी, जानें देवी-देवताओं से जुड़े गजराज की पूरी कहानी

कन्या राशि

कन्या राशि वाले जातकों के लिए यह समय सकारात्मक रहने वाला है. इस अवधि में आपको अपने पहले किए गए कार्यों के बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे. आपका कोई काम अगर अटका था, तो अब वह पूरा हो सकता है. इस अवधि में आपको अपनी सेहत का भी ध्यान रखना होगा.

तुला राशि

तुला राशि वाले लोगों के लिए गुरु का पुनर्वसु नक्षत्र में गोचर अच्छी साबित हो सकती है. गोचर के इस प्रभाव से आपकी धार्मिक और आध्यात्मिक कार्यों में रूचि बढ़ेगी. इस अवधि में किसी तीर्थयात्रा पर भी जा सकते हैं. आपको भाग्य का भी साथ मिलेगा. विद्यार्थियों के लिए भी समय अच्छा है. हायर एजुकेशन में सफलता मिलेगी.

वृश्चिक राशि

गुरु के नक्षत्र परिवर्तन की इस अवधि में आपको सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे. इस समय आप धार्मिक गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं. घर-परिवार के साथ रिश्ते बेहतर होंगे. प्रोपर्टी से जुड़े विवादों का निपटारा होगा. इससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.

धनु राशि

गुरु का यह नक्षत्र परिवर्तन धनु राशि वाले लोगों के लिए अच्छा साबित होगी. गोचर के इस प्रभाव से आपका वैवाहिक जीवन खुशहाल रहेगा. इस अवधि में आपकी आय में भी वृद्धि होगी. बिजनेस में भी नए मौके मिल सकते हैं. आर्थिक स्थिति बेहतर बनेगी, जिससे आपकी सोशल लाइफ भी बेहतर होगी.

मकर राशि

मकर राशि वाले लोगों के लिए गुरु का यह नक्षत्र परिवर्तन अच्छा रहेगा. आर्थिक मामलों के लिए यह समय अच्छा रहेगा. पैतृक संपत्ति मिल सकती है. धन प्राप्ति के भी योग बन रहे हैं. इस अवधि में कुछ नए लोग आपके जीवन में आएंगे. कुछ नए दोस्त भी बनेंगे.

कुंभ राशि

गुरु का यह नक्षत्र परिवर्तन कुंभ राशि वाले लोगों के रिश्ते के लिए अच्छा रहेगा. विवाह को लेकर बात चल सकती है. कारोबार का विस्तार होगा. पार्टनरशिप के काम के लिए भी समय अच्छा रहेगा. अभी आपको काम को एक नई पहचान मिलेगी.

मीन राशि

गुरु का पुनर्वसु नक्षत्र में गोचर मीन राशि वाले जातकों के लिए सकारात्मक रहेगा. गोचर के प्रभाव से आपके रिश्ते बेहतर होंगे. आपकी फैमिली लाइफ खुशहाल रहेगी. पारिवारिक सुख भी मिलेगा. आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)